MENU

श्रावण सेवा में जुटे नेमी भक्त, आयुष मंत्री डॉ. दयालु ने बांटा फलाहार, पुष्प वर्षा कर किया अभिनंदन



 29/Jul/25

काशी विश्वनाथ नेमी भक्त मंडल का सेवा संकल्प 

वाराणसी 28 जुलाई। पवित्र सावन मास में शिवभक्तों की सेवा में लगातार सक्रिय काशी विश्वनाथ नेमी भक्त मंडल द्वारा तीसरे सोमवार को बांसफाटक स्थित शापुरी मॉल के बाहर फलाहार वितरण शिविर का आयोजन किया गया। इस सेवा शिविर का शुभारंभ उत्तर प्रदेश सरकार के आयुष मंत्री डॉ. दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’ ने प्रातः 7 बजे किया।

डॉ. मिश्र ने कहा, “श्रद्धालु शिवभक्ति में लीन होकर जो पुण्य अर्जित करते हैं, उसमें सेवा देना सौभाग्य की बात है। इस प्रकार के सेवा शिविर सामाजिक सहभागिता और धार्मिक कर्तव्य का प्रतीक हैं। मैं इस आयोजन के लिए मंडल के समस्त कार्यकर्ताओं को साधुवाद देता हूं।” आयुष मंत्री ने शिविर में पहुंचकर स्वयं अपने हाथों से शिवभक्तों को शीतल पेयजल, फलाहारी नमकीन व मिष्ठान वितरित किया और उन पर पुष्पवर्षा कर उनका अभिनंदन भी किया। इस दौरान उन्होंने श्रद्धालुओं से मिलकर उनके अनुभव भी साझा किए।

 इस सेवा कार्य में मंडल के सदस्य आनंद अग्रवाल (रिंकू), विवेक कुमार चौधरी, गौरव राठी, प्रदीप कुमार केशरी,  रामकुमार जायसवाल, शुभम मिश्रा, संतोष कपूर ,सौरभ राय एवं तुषार सेठ की मुख्य भूमिका रही। 

गौरतलब है कि नेमी भक्त मंडल द्वारा सावन के पहले दो सोमवार को भी इस तरह का सेवा शिविर लगाया गया था!
 04 अगस्त सोमवार को फिर लगेगा शिविर
 समाजसेवी गौरव राठी में बताया कि आगामी 4 अगस्त सोमवार को फिर से इस शिविर का आयोजन किया जाएगा। मंडल ने यह संकल्प दोहराया कि श्रद्धालुओं की सेवा ही सच्ची भक्ति है। शिविर में सैकड़ों भक्तों ने प्रसाद ग्रहण कर धन्यवाद ज्ञापित किया।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

9547


सबरंग