वाराणसी। शिक्षाशास्त्र विभाग, महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में सोमवार को 'भारत की विदेश नीति और अटल जी' विषयक एक परिचर्चा का आयोजन किया गया। मुख्य वक्ता प्रो. आर.के. सिंह ने अटल बिहारी वाजपेई जी के विदेश नीति पर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई जी की विदेश नीति के विभिन्न पक्षों पर प्रकाश डाला। डॉ.ध्यानेंद्र कुमार मिश्रा ने अटल जी की कविता 'गीत नया गाता हूं' का वाचन किया। डॉ. वीणा वादिनि अर्याल ने उनके व्यकित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला। इस मौके पर बी.एड. तृतीय सेमेस्टर के विद्यार्थियों विशाल, आदर्श सिंह, दीक्षा ने अपने विचार साझा किये। संचालन डॉ. दिनेश कुमार एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ. राखी देब ने किया।