MENU

भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल ने सेवापुरी विधानसभा अन्तर्गत कालिका धाम मंडल में स्वच्छता कार्यक्रम में किया सहभाग



 28/Jul/25

पीएम मोदी के आगमन के पूर्व जिला एवं महानगर में जनप्रतिनिधियों, भाजपा पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं द्वारा मंदिरों,मठों, पार्को, महापुरुषों के प्रतिमा स्थलों पर चलाया जायेगा स्वच्छ्ता अभियान

"स्वच्छता ही सेवा है" प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस संकल्प एवं आह्वान्' के तहत भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल ने आज वाराणसी जिले के विधानसभा सेवापुरी के अंतर्गत मंडल- कालिका धाम में ग्राम सभा- हाथी स्थित शिव मंदिर तथा शिव घाट पर स्वच्छता कार्यक्रम में सहभाग किया। स्वच्छता अभियान का आज से शुभारम्भ करते हुए क्षेत्र अध्यक्ष ने झाडू लगाई एवं खर पतवार साफकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरुक किया।

क्षेत्र अध्यक्ष दिलीप पटेल ने बताया कि आज से प्रारम्भ यह स्वच्छता अभियान एक अगस्त तक निरंतर जारी रहेगा जिसके तहत सभी जनप्रतिनिधि, पदाधिकारी एवं भाजपा कार्यकर्त्ता मंदिरो, मठों, पार्को, महापुरुषों के प्रतिमा स्थलों एवं सार्वजानिक स्थलों पर स्वच्छता अभियान चलाएंगे।

भाजपा क्षेत्र अध्यक्ष दिलीप पटेल ने कहा कि "स्वच्छता" प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का का ड्रीम प्रोजेक्ट है। कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी के आगमन के पुर्व हर बार भाजपा द्वारा वाराणसी संसदीय क्षेत्र में व्यापक स्वच्छता अभियान चलाया जाता है

क्षेत्र अध्यक्ष दिलीप पटेल ने स्वच्छता अभियान का शुभारम्भ करते हुए कहा कि 2014 में पीएम मोदी ने स्वयं झाडू लगाकर स्वच्छता का जो संदेश दिया वो स्वच्छता अभियान आज जन आंदोलन का रुप ले चुका है।

इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष विवेक सिंह, हर्षवर्धन सिंह, सुरेंद्र पटेल, अमित पटेल रिंकू, अनिल श्रीवास्तव, राजेश राजभर, नवरतन राठी सहित मंडल पदाधिकारी एवं क्षेत्रीय नागरिक उपस्थित रहे।

 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

1545


सबरंग