MENU

कौस्तुभ वर्ष में काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के संगीत एवं मंचकला संकाय के नृत्य विभाग द्वारा `स्व. गुरु



 28/Jul/25

प्रेमचंद होम्बल स्मृति व्याख्यानमालाका आयोजन 26 जुलाई से 30 जुलाई 2025 तक किया जा रहा है। कार्यक्रम का शुभारंभ माता सरस्वती, पंडित मदन मोहन मालवीय जी तथा स्वर्गीय गुरु प्रेमचंद होम्बल जी के तस्वीरों पर पुष्प अर्पित कर किया गया। इस व्याख्यानमाला का आयोजन संकाय प्रमुख प्रो. संगीता पंडित के संरक्षण एवं नृत्य विभाग की विभागाध्यक्ष प्रो. विधि नागर के संयोजन में सम्पन्न हुआ। इस कार्यक्रम के द्वितीय दिवस के अवसर पर डॉ. मधु मौर्या भरतनाट्यम नृत्यांगना जो वर्तमान समय में वाराणसी के सेंट्रल हिन्दू गर्ल्स स्कूल में कार्यरत है, को विषय विशेषज्ञ के रूप में आमंत्रित किया गया तथा विभाग की ओर से उन्हें अंगवस्त्र से सम्मानित किया गया एवं उनके योगदान के लिए आभार प्रकट किया गया। डॉ. मधु मौर्या जी ने भारतीय शास्त्रीय नृत्य में हस्ताभिनय'' विषय पर अपना व्याख्यान प्रस्तुत किया।

व्याख्यान की विशेष बात यह रही कि इसे चित्रों एवं वीडियो प्रदर्शन के माध्यम से विद्यार्थियों को दृश्य रूप में समझाया गया। इससे नृत्य के विद्यार्थियों को शास्त्रीय नृत्य में हस्ताभिनय के महत्व को समझने का अनुभव प्राप्त हुआ। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के अनेक शिक्षक, शोधार्थी एवं छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस कार्यक्रम का संचालन सुश्री शिवानी कश्यप द्वारा किया गया। यह व्याख्यान, शोध और नृत्य के विद्यार्थियों के लिए अत्यंत लाभदायक और प्रेरणादायक सिद्ध हुआ।

 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

2824


सबरंग