लीवर सुरक्षा के लिए जरूरी है हेपेटाइटिस टीकाकरण
एपेक्स सुपर स्पैशलिटी हॉस्पिटल वाराणसी के गैस्ट्रोएंटेरोलॉजी विभाग द्वारा विश्व हेपेटाइटिस दिवस के अवसर पर चेयरमैन प्रो. डॉ. एसके सिंह की संरक्षता में हेपेटाइटिस से जुड़ी भ्रांतियों को दूर कर लोगों को सही जानकारी देने और समय रहते जांच एवं इलाज को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से एक शैक्षिक जागरूकता सत्र का आयोजन किया गया। मुख्य वक्ता गैस्ट्रोएन्टेरोलॉजिस्ट डॉ शिशिरेन्दु परिहार एवं डॉ. अभिषेक वर्मा द्वारा एपेक्स नर्सिंग, फिजियोथेरेपी, पैरामेडिकल शिक्षण संस्थानों के प्रधानाचार्य एवं फैकल्टी संग दीप प्रज्ज्वलन कर हेपेटाइटिस ए, बी, सी, डी, ई के संक्रमण के स्रोत और लक्षण, आधुनिक जांच व उपचार विधियां, टीकाकरण की आवश्यकता व प्रभाव एवं खानपान व जीवनशैली में सुधार के ज़रिये लीवर रोगों की रोकथाम की जानकारी दी।
इस अवसर पर एपेक्स कॉलेज ऑफ फिजियोथेरेपी की एमपीटी फैकल्टी डॉ.सौरभ आनंद, डॉ सुरभि आर्या, डॉ पूजा चन्देल ने आवश्यक फिज़िकल ऐक्टिविटी एवं पौष्टिक डाइट से अवगत कराया। प्रधानाचार्य डॉ पुनीत जायसवाल ने धन्यवाद ज्ञापन देते हुए स्पष्ट किया कि हेपेटाइटिस एक मौन गंभीर बीमारी है जो बिना लक्षणों के लीवर को क्षति पहुँचा सकती है। समय रहते जाँच, टीकाकरण और जागरूकता ही इसका बचाव है।