अवैध कार्यों की निगरानी और त्वरित कार्यवाही के लिए कमिश्नरेट वाराणसी में एसओजी-2 का गठन किया गया है। जुआ, सट्टा, अनैतिक कार्य, अवैध हुक्काबार, मादक पदार्थों की बिक्री आदि को रोकने के लिए एसओजी-2 कार्य करेगी।
एसओजी-2 टीम के सदस्य उप निरीक्षक अभिषेक पांडेय, कांस्टेबल सचिन मिश्रा थाना कैंट और अखिलेश कुमार गिरि थाना सिगरा और रामनगर थाना के कांस्टेबल शैलेंद्र सिंह है।
पूर्व में गठित विशेष ऑपरेशन ग्रुप अब एसओजी-1 के नाम से कार्य करेगी, जो लूट, डकैती, चोरी, नकबजनी, वांछित व पुरस्कार घोषित अपराधियों की गिरफ्तारी एवं अपराध पर्दाफाश में शामिल रहेगी। कैंप कार्यालय पर पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों संग बैठक की।
उन्होंने कहा कि अवैध गतिविधियों की रोकथाम के लिए एसओजी-2 टीम को जुआ, सट्टा, अनैतिक कार्य, अवैध हुक्काबार व मादक पदार्थों की बिक्री जैसे सामाजिक अपराधों पर विशेष निगरानी और कार्रवाई की जिम्मेदारी दी गई है।
पूर्व में गठित विशेष ऑपरेशन ग्रुप अब एसओजी-1 के नाम से कार्य करेगी, जो लूट, डकैती, चोरी, नकबजनी, वांछित व पुरस्कार घोषित अपराधियों की गिरफ्तारी एवं अपराध खुलासा में शामिल रहेगी। बैठक में अपर पुलिस आयुक्त (कानून-व्यवस्था एवं मुख्यालय) शिवहरी मीणा, सभी पुलिस उपायुक्त, अपर पुलिस उपायुक्त, सहायक पुलिस उपायुक्त मौजूद रहें।