MENU

शादी का झांसा देकर नाबालिग को भगाने व शारीरिक शोषण के मामले में 3 वर्षों से वांछित 25 हजार के ईनामिया अभियुक्त कैण्ट पुलिस ने किया गिरफ्तार



 25/Jul/25

शादी का झांसा देकर नाबालिग को बहला फुसलाकर भगाने व शारीरिक शोषण के अभियोग में विगत 3 वर्षों से वांछित पच्चीस हजार (25000) का ईनामिया अभियुक्त कैण्ट पुलिस द्वारा गिरफ्तार, अपहृता सकुशल बरामद

पुलिस आयुक्त कमिश्नेरट वाराणसी द्वारा महिला सम्बन्धी अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने के क्रम में अपराधियों के विरुद्ध "जीरो टालरेन्स" की नीति अपनाते हुए कठोर दण्डात्मक कार्यवाही किये जाने तथा विभिन्न अभियोगों में वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु निर्गत आदेशों के क्रम में थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु..सं. 0536/2022 धारा 363/366 भा..वि. में विगत 03 वर्षों से वांछित ईनामिया अभियुक्त जमशेद शाह पुत्र सलीम शाह निवासी बरही नेवादा, थाना फूलपुर, जनपद वाराणसी को पूछताछ एवं पहचान सुनिश्चित किये जाने हेतु थाना स्थानीय लाया गया। जहाँ वादी मुकदमा व पीड़िता द्वारा पहचान सुनिश्चित करने एवं प्रकरण के सम्बन्ध में पूछताछ पर अभियुक्त द्वारा जुर्म स्वीकार करने पर दिनांक 25.07.2025 को अभियुक्त जमशेद शाह पुत्र सलीम शाह उपरोक्त को थाना कैण्ट परिसर से हिरासत पुलिस लिया गया।

घटना विवरणः-*

दिनांक 18.11.2022 को जन शिकायत प्रकोष्ठ के माध्यम से थाना स्थानीय पर आवेदक लतीफ शाह का प्रार्थना पत्र बावत स्वयं की नाबालिग भांजी को अभियुक्त जमशेद शाह पुत्र सलीम शाह द्वारा गलत उद्देश्य से बहला फुसलाकर भगा ले जाने के सम्बन्ध का प्राप्त हुआ जिसके आधार पर थाना स्थानीय पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत करते हुए पीड़िता/ अपहृता की बरामदगी व अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित की गयी । तलाश पतारसी सुरागरसी व गोपनीय जानकारी के आधार पर अभियुक्त की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने हेतु जनता की मदद के उद्देश्य से अभियुक्त जमशेद शाह पर वरुणा जोन पुलिस ने 25000 रुपयों का ईनाम घोषित किया था। जिसे थाना कैण्ट पुलिस ने गिरफ्तार किया।

पंजीकृत अभियोग/ आपराधिक इतिहास का विवरण

1. मु00सं0 0536/2022 धारा 363/366 भा00वि0 व बढ़ोतरी धारा 376(2N)/ 376(3) भा00वि0 5L/ 6 पोक्सो एक्ट थाना कैण्ट, कमि0 वाराणसी ।

*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम-पता-*

1. जमशेद शाह पुत्र सलीम शाह निवासी बरही नेवादा, थाना फूलपुर, जनपद वाराणसी उम्र करीब 33 वर्ष ।

गिरफ्तारी का दिनांक व स्थान- दिनांक गिरफ्तारी 25.07.2025 को थाना कैण्ट परिसर, कमि0 वाराणसी

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम का विवरण 1. शिवाकान्त मिश्र, प्रभारी निरीक्षक थाना कैण्ट, कमिश्नरेट वाराणसी। उ.नि. बृजेश कुमार पांडेय ए.एच.टी।उ.नि घनश्याम तिवारी ए.एच.टी, अखिलेश यादव, थाना कैण्ट, कमिश्नरेट वाराणसी।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

6588


सबरंग