MENU

गंगापुर के मनीष गुप्ता ने UGC NET परीक्षा में सफलता प्राप्त कर नाम किया रोशन



 24/Jul/25

गंगापुर के रहने वाले मनीष गुप्ता पुत्र नंदू गुप्ता ने UGC NET 2025 परीक्षा में शानदार सफलता हासिल कर अपने परिवार, गांव और शिक्षकों का नाम रोशन किया है। मनीष ने राजनीति विज्ञान (Political Science) विषय में परीक्षा उत्तीर्ण कर 93.59 पर्सेंटाइल स्कोर प्राप्त किया है।

इस सफलता के साथ मनीष ने असिस्टेंट प्रोफेसर बनने और पीएच.डी. में प्रवेश हेतु योग्यता प्राप्त कर ली है। उनकी इस उपलब्धि से उनकी मां अंजना देवी, परिवार के अन्य सदस्य, गुरुजन व शुभचिंतक बेहद गौरवान्वित हैं।

मनीष ने अपनी सफलता का श्रेय कड़ी मेहनत, लगन और आत्मविश्वास को दिया। उन्होंने यह साबित कर दिया कि सीमित संसाधनों के बावजूद अगर लक्ष्य स्पष्ट हो, तो कोई भी मंज़िल दूर नहीं। मनीष का छोटा भाई विकास गुप्ता भी अपने बड़े भाई के पदचिह्नों पर चलते हुए भूगोल विषय से UGC NET की तैयारी कर रहा है।

यह उपलब्धि मनीष के शैक्षणिक जीवन में एक मील का पत्थर है और उनके शोध व शिक्षण क्षेत्र में उज्ज्वल भविष्य की मजबूत नींव रखती है।गांववासियों और शुभचिंतकों ने मनीष को इस सफलता के लिए बधाई दी और उनके स्वर्णिम भविष्य की कामना की।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

8007


सबरंग