MENU

उ०प्र० विकास प्राधिकरण भवन निर्माण एवं विकास उपविधि-2025 एवं आदर्श जोनिंग रेगुलेशन-2025 के सम्बन्ध में कार्यशाला संपन्न



 24/Jul/25

आज दिनांक 24/07/2025 को वाराणसी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री पुलकित गर्ग के अध्यक्षता में उ०प्र० विकास प्राधिकरण भवन निर्माण एवं विकास उपविधि-2025 एवं आदर्श जोनिंग रेगुलेशन-2025 के सम्बन्ध में कार्यशाला का आयोजन किया गया l  कार्यशाला के मुख्य अतिथि राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार/विधायक वाराणसी उत्तरी) रविन्द्र जायसवाल ,राज्यमंत्री/स्वतंत्र प्रभार/ एम०एल०सी० दयाशंकर मिश्रा "दयालु" , विधायक कैंट वाराणसी सौरभ श्रीवास्तव, विधायक अजगरा त्रिभुवन राम , विधायक सेवापुरी नील रतन नीलू, मा० सदस्य विधान परिषद्/जिला अध्यक्ष भाजपा हंशराज विश्वकर्मा, विधायक मुगलसराय रमेश जायसवाल, महापौर नगर निगम अशोक तिवारी, जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्य , सदस्य वा०वि०प्रा० अम्बरीश सिंह "भोला", सदस्य वा०वि०प्रा० प्रदीप अग्रहरी, सदस्य वा०वि०प्रा० साधना वेदांती उपस्थित रहीं l 
सभी अतिथिगण का स्वागत तिलक व पुष्प गुच्छ देकर किया गया l कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन तथा सरस्वती वंदना से किया गया l सर्वप्रथम उपाध्यक्ष महोदय द्वारा उ०प्र० विकास प्राधिकरण भवन निर्माण एवं विकास उपविधि-2025 एवं आदर्श जोनिंग रेगुलेशन-2025 के मुख्य बिन्दुओं 100 वर्ग मीटर आवासीय निर्माण हेतु एवं 30 वर्ग मीटर व्यावसायिक निर्माण हेतु 1 रु० की टोकन धनराशि  जमा कर पंजीकरण कराना, सम्बंधित विभाग की अनापत्ति प्रमाण-पत्र हेतु समय-सीमा निर्धारित, ग्राउंड कवरेज प्रतिबंधों की समाप्ति, एफ.ए.आर. में वृद्धि, होटल, चिकित्सा सुविधा, पेइंग गेस्ट/होम स्टे हेतु NOC की आवश्यकता नही है, औद्योगिक इकाइयों के मानकों में छूट,जोनिंग रेगुलेशन्स को  सरल बनाया गया, से अवगत कराया गया l तत्पश्चात नगर नियोजक प्रभात कुमार द्वारा उपविधि-2025 एवं आदर्श जोनिंग रेगुलेशन-2025 के बारीकियों पर विस्तार से चर्चा किया गया l इसी के साथ उपस्थित अतिथिगण द्वारा कार्यक्रम की सराहना करते हुए अपने - अपने विचार रखे गए तथा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार/विधायक वाराणसी उत्तरी) रविन्द्र जायसवाल द्वारा सुझाव दिया गया कि उ०प्र० विकास प्राधिकरण भवन निर्माण एवं विकास उपविधि-2025 एवं आदर्श जोनिंग रेगुलेशन-2025 का व्यापक प्रचार प्रसार करने हेतु नगर अंतर्गत तकनिकी शिक्षा (B.Tech, B.Arch एवं ITI Civil) प्राप्त युवा की सहभागिता प्राप्त करते हुए जागरूकता अभियान/कार्यशाला का आयोजन किया जाये, जिससे उपविधि-2025 एवं आदर्श जोनिंग रेगुलेशन-2025 को अधिक प्रभावी बनाया जा सके l
 
कार्यक्रम के अंत में उपाध्यक्ष द्वारा उपस्थित अतिथिगण को पारंपरिक शाल एवं पौध भेंट स्वरुप दिया गया तथा सचिव द्वारा धन्यवाद ज्ञापित कर कार्यक्रम का समापन किया गया l


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

5311


सबरंग