हिमांशु नागपाल मुख्य विकास अधिकारी द्वारा आज दिनांक 24 जुलाई को प्रातः 11:00 बजे विकासखंड काशी विद्यापीठ का निरीक्षण किया गया निरीक्षण के समय खंड विकास अधिकारी उपस्थित थे ।
उपस्थिति पंजिका अवलोकन पर मनोज मेहरोत्रा अवर अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण विभाग, डॉ० लवलेश कुमार सिंह पशु चिकित्सा अधिकारी, मनोज कुमार बीपी , मनीष कुमार पटेल एफसी, रमेश कुमार यादव बाल विकास परियोजना अधिकारी, रितेश राय कनिष्ठ, सहायक श्रीमती गीता यादव वरिष्ठ सहायक अनुपस्थित पाए गए ।अनुपस्थित कर्मियों का 24 जुलाई का वेतन रोकने का निर्देश दिया गया।
निरीक्षण के दौरान विकास खंड परिसर में साफ सफाई संतोषजनक नहीं पाई गई तथा पशु चिकित्सा अधिकारी कक्ष में काफी गंदगी पाई गई। मौके पर निर्देशित किया गया कि परिषर को साफ सुथरा रखा जाए पशु कूड़ेदान की व्यवस्था की जाए। दवाइयां बेतरतीब ढंग से फैली हुई है , फ्रिज में दवाई ,इंजेक्शन सिरिंज फेंकी हुई पाई गई। पशु चिकित्सालय की स्थिति संतोषजनक नहीं पाई गई, मौके पर निर्देशित किया गया कि सभी दवाइयो को सुरक्षित रखा जाए तथा डस्टबिन रखा जाए।
मनरेगा पटल के अवलोकन में पाया गया कि वित्तीय एवं प्रशासनिक पंजिका एवं मास्टर रोल निर्गत पंजिका में कार्य का अंकन किया गया है परंतु अंकन सही ढंग से नहीं किया गया है। मौके पर निर्देशित किया गया कि कार्य का अंकन रजिस्टर में एवं पत्रावली में करते हुए खंड विकास अधिकारी से आलोकित कराया जाए तथा फाइलों को सही ढंग से नहीं रखा गया है जिसे ठीक ढंग से अलमारी में रखने हेतु निर्देशित किया गया, अगले निरीक्षण में पत्रावलियां बिखरी हुई पाई जाएगी तो संबंधित के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।