MENU

पुलिस उपमहानिरीक्षक वाराणसी परिक्षेत्र वैभव कृष्ण ने पुलिस अधीक्षक जौनपुर की उपस्थिति मे पुलिस लाइन जौनपुर का निरीक्षण कर परखी ट्रेनिंग व्यवस्थाएं



 24/Jul/25

वैभव कृष्ण, पुलिस उपमहानिरीक्षक वाराणसी द्वारा डॉ० कौस्तुभ, पुलिस अधीक्षक जौनपुर की उपस्थिति में आज पुलिस लाइन जौनपुर में पुलिस आरक्षी भर्ती 2023 के रिक्रूट आरक्षियों के प्रशिक्षण हेतु ट्रेनिंग सेंटर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में रिक्रूटों के लिए निर्धारित बैरक, भोजनालय, स्नानागार, पानी की व्यवस्था आदि का निरीक्षण किया गया।
प्रशिक्षण से सम्बंधित अभिलेखों का अवलोकन कर, प्रशिक्षण कार्यक्रम को सुचारू रूप से संचालित करने हेतु सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वे अपने दायित्वों का निर्वहन पूर्ण निष्ठा व तत्परता से करें, ताकि रिक्रूट आरक्षियों को उच्च स्तरीय प्रशिक्षण प्रदान किया जा सके।
इस दौरान पुलिस लाइन में बहुद्देशीय सभागार मे प्रशिक्षु आरक्षियो के साथ गोष्ठी कर उनका उत्साह वर्धन किया उनकी समस्याओं को सुना व निराकरण करने हेतु संबंधित अधिकारियो को निर्देशित भी किया आर०टी०सी० ट्रेनिंग के लिए रिक्रूटों को प्रशिक्षण के दौरान अनुशासन बनाए रखने व बेसिक जानकारी का पालन करने हेतु ब्रीफ भी किया।
इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक नगर/ग्रामीण, क्षेत्राधिकारी नगर/सदर सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

2364


सबरंग