MENU

विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने शिवाजी नगर जनसंपर्क कार्यालय में की जनसुनवाई, त्वरित समाधान हेतु दिए निर्देश



 24/Jul/25

वाराणसी कैन्ट के विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने गुरुवार को महमूरगंज स्थित शिवाजी नगर जनसंपर्क कार्यालय में जनसुनवाई का आयोजन किया। यह जनसुनवाई प्रत्येक गुरुवार की भांति आज भी प्रातः 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक चली, जिसमें बड़ी संख्या में नागरिकों ने उपस्थित होकर अपनी व्यक्तिगत, सामाजिक एवं क्षेत्रीय समस्याएं विधायक के समक्ष प्रस्तुत कीं।
रामनगर निवासी वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति के अध्यक्ष रुद्र प्रताप सिंह ने क्षेत्र के प्राचीन कुएं की सफाई के लिए अनुरोध किया। इस पर विधायक ने नगर आयुक्त, वाराणसी को जनहित में कुएं की तत्काल सफाई सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। शिवपुरवा निवासी हरीश संगतानी ने अपने पुत्र की दुर्घटना के छह माह बाद भी FIR दर्ज न होने की शिकायत की। इस पर विधायक ने डीसीपी, काशी को मामले की तत्काल जांच कर आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। सोनिया निवासी लालजी अग्रहरि ने बताया कि उन्होंने नलकूप ऑपरेटर के रूप में कार्य किया, किंतु फरवरी 2022 से मार्च 2025 तक की मासिक सैलरी नहीं मिली। इस पर विधायक ने महाप्रबंधक, जलकल विभाग को समस्त बकाया वेतन का तत्काल भुगतान सुनिश्चित कराने को कहा। सोनारपुरा निवासी ज्ञानेश्वर जायसवाल ने अपनी दुकान के ठीक सामने बिजली का खंभा लगाए जाने की शिकायत की। इस पर विधायक ने SE, UPPCL को स्थल का निरीक्षण कर यथोचित कार्रवाई के निर्देश दिए।
जनसुनवाई में विधायक के साथ उनके सहयोगी कुशाग्र, अभिषेक एवं वैभव भी उपस्थित रहे।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

1172


सबरंग