वाराणसी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग के अध्यक्षता में उ०प्र० विकास प्राधिकरण भवन निर्माण एवं विकास उपविधि-2025 एवं आदर्श जोनिंग रेगुलेशन-2025 के सम्बन्ध में कार्यशाला का आयोजन किया गया l कार्यशाला के मुख्य अतिथि मा० राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार/विधायक वाराणसी उत्तरी) रविन्द्र जायसवाल , मा० राज्यमंत्री/स्वतंत्र प्रभार/ एम०एल०सी० दयाशंकर मिश्रा "दयालु" , विधायक कैंट वाराणसी सौरभ श्रीवास्तव, विधायक अजगरा त्रिभुवन राम , विधायक सेवापुरी नील रतन नीलू, सदस्य विधान परिषद्/जिला अध्यक्ष भाजपा हंशराज विश्वकर्मा, मा० विधायक मुगलसराय रमेश जायसवाल, महापौर नगर निगम अशोक तिवारी, जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्य, सदस्य वा०वि०प्रा० अम्बरीश सिंह "भोला", सदस्य वा०वि०प्रा०प्रदीप अग्रहरी, सदस्य वा०वि०प्रा० साधना वेदांती उपस्थित रहीं l
सभी अतिथिगण का स्वागत तिलक व पुष्प गुच्छ देकर किया गया l कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन तथा सरस्वती वंदना से किया गया l सर्वप्रथम उपाध्यक्ष महोदय द्वारा उ०प्र० विकास प्राधिकरण भवन निर्माण एवं विकास उपविधि-2025 एवं आदर्श जोनिंग रेगुलेशन-2025 के मुख्य बिन्दुओं यथा- 100 वर्ग मीटर आवासीय निर्माण हेतु एवं 30 वर्ग मीटर व्यावसायिक निर्माण हेतु 01 रु० की टोकन धनराशि जमा कर पंजीकरण कराना, सम्बंधित विभाग की अनापत्ति प्रमाण-पत्र हेतु समय-सीमा निर्धारित, ग्राउंड कवरेज प्रतिबंधों की समाप्ति, एफ.ए.आर. में वृद्धि, होटल, चिकित्सा सुविधा, पेइंग गेस्ट/होम स्टे हेतु NOC की आवश्यकता नही है, औद्योगिक इकाइयों के मानकों में छूट,जोनिंग रेगुलेशन्स को सरल बनाया गया, से अवगत कराया गया l तत्पश्चात नगर नियोजक प्रभात कुमार द्वारा उपविधि-2025 एवं आदर्श जोनिंग रेगुलेशन-2025 के बारीकियों पर विस्तार से चर्चा किया गया l इसी के साथ उपस्थित अतिथिगण द्वारा कार्यक्रम की सराहना करते हुए अपने - अपने विचार रखे गए तथा मा०राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार/विधायक वाराणसी उत्तरी) रविन्द्र जायसवाल द्वारा सुझाव दिया गया कि उ.प्र. विकास प्राधिकरण भवन निर्माण एवं विकास उपविधि-2025 एवं आदर्श जोनिंग रेगुलेशन-2025 का व्यापक प्रचार प्रसार करने हेतु नगर अंतर्गत तकनिकी शिक्षा (B.Tech, B.Arch एवं ITI Civil) प्राप्त युवा की सहभागिता प्राप्त करते हुए जागरूकता अभियान/कार्यशाला का आयोजन किया जाये, जिससे उपविधि-2025 एवं आदर्श जोनिंग रेगुलेशन-2025 को अधिक प्रभावी बनाया जा सके l
कार्यक्रम के अंत में उपाध्यक्ष महोदय द्वारा उपस्थित अतिथिगण को पारंपरिक शाल एवं पौध भेंट स्वरुप दिया गया तथा सचिव महोदय द्वारा धन्यवाद ज्ञापित कर कार्यक्रम का समापन किया गया l