MENU

लगातार चिकित्सीय सेवा का उच्चीकरण हो रहा है शहर दक्षिणी हेडिंग



 24/Jul/25

वाराणसी । शहर दक्षिणी विधायक डा नीलकंठ तिवारी ने, अपने निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी शहर दक्षिणी में जैतपुरा स्थित प्राथमिक स्वास्थ केंद्र में प्रसव कक्ष के निर्माण का शिलान्यास किया । जल्द ही प्राथमिक स्वास्थ केंद्र में प्रसव की व्यवस्था शुरू हो जाएगी । वर्ष 2022 मे क्षेत्रीय विधायक डा नीलकंठ तिवारी ने इस प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन किया था । पूर्व में किराए में मकान में चल रहे इस प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जब से अपने भवन में स्थानांतरित हुआ, तभी से मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है । जिसके फलस्वरूप यहां चिकित्सीय सेवाए बढ़ाई जा रही है । इसी क्रम में इस प्रसव कक्ष का निर्माण कार्य शुरू होने जा रहा है । इसके पूर्व, विधायक डा नीलकंठ तिवारी कोनिया स्थित पीएचसी में भी एक प्रसव कक्ष के निर्माण कार्य का शिलान्यास कर चुके हैं । इस अवसर पर विधायक ने कहा कि प्रदेश में योगी सरकार ने चिकित्सीय सेवाओं को लगातार बेहतर बनाने हेतु अभूतपूर्व कार्य करते आ रहे हैं । चूँकि दक्षिणी विधानसभा में तंग गालियाँ काफ़ी है, जहाँ लोग निवास करते हैं । इमरजेंसी की स्थिति में बड़े अस्पतालों तक पहुँचना थोड़ा कठिन हो जाता है । ऐसे में स्थानीय पीएचसी में सुविधाओं का विस्तार होने से, नागरिकों को काफ़ी राहत मिल रही है । जल्द ही तय समय में प्रसव कक्ष का निर्माण पूर्ण होकर सुविधाएं शुरू की जाएगी ।

विधायक डा नीलकंठ तिवारी लगातार अपने निर्वाचन क्षेत्र में चिकित्सीय सेवाओं को सुदृढ़ करने का कार्य करते आ रहे हैं । पूरे विधानसभा क्षेत्र में आने वाले सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को किराए के मकान से ख़ुद के निजी भवन में स्थानांतरित किया जा चुका है। अब इन्ही प्राथमिक स्वास्थ केन्द्रों में सुविधाएं बढ़ाने का कार्य कराया जा रहा है।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से मंडल अध्यक्ष तारकेश्वर गुप्ता, पूर्व मंडल अध्यक्ष संदीप चौरसिया, मंडल अध्यक्ष बबलू सेठ, पार्षद विवेक जायसवाल, पार्षद रोहित जायसवाल, बृजेश जायसवाल, राहुल मिश्रा, राजेश सेठ समेत स्वास्थ विभाग के अधिकारी एवं तमाम जनता उपस्थित रही ।

 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

9628


सबरंग