लक्ष्य : कोई योग्य मतदाता छूटने न पाए और कोई अयोग्य मतदाता जुड़ ना जाए
SIR के प्रथम चरण में प्राथमिक तौर पर ग़लत रूप से सम्मिलित सभी मतदाताओं की सूची और अब तक फ़ार्म ना भरने वालों की सूची को बिहार के सभी 12 प्रमुख राजनैतिक दलों के ज़िला अध्यक्षों द्वारा नामित 1.5 लाख बूथ लेवल एजेंट्स से 20 जुलाई को साझा किया जा चुका है।
2. बिहार के ऐसे मतदाता जो इस समय अस्थायी रूप से बिहार के बाहर प्रवास कर रहे हैं, और अगर वे कहीं और के मतदाता नहीं बने हैं तो, अपना फ़ार्म निम्नलिखित रूप से भर सकते हैं:
3. गणना फ़ार्म जमा करने वाले मतदाताओं का नाम प्रारूप सूची में सम्मिलित होगा। मतदाता https://voters.eci.gov.in/home/enumFormTrack# पर अपने फ़ार्म के भरे जाने की पुष्टि कर सकते हैं। आयोग ने उन सभी मतदाताओं को SMS भेजें हैं जिनके फ़ार्म में मोबाइल नंबर हैं।
4. 1 अगस्त 2025 को SIR के प्रथम चरण की समाप्ति पर मतदाताओं की प्रारूप सूची प्रकाशित की जानी है। इस प्रारूप सूची में अगर कोई भी त्रुटि है तो कोई भी निर्वाचक या राजनैतिक दल किसी भी प्रस्तावित मतदाता के नाम पर अपनी आपत्ति को 1 सितंबर 2025 तक, उस विधान सभा क्षेत्र के ERO या AERO के पास दर्ज करा सकता है। इसी तरह, कोई भी योग्य व्यक्ति अगर प्रारूप सूची में अपना नाम नहीं पाता है तो वह अपना दावा 1 सितंबर 2025 तक दर्ज करा सकता है।