वाराणसी। संकल्प संस्था के संस्थापक सदस्य श्री विजय कुमार जैन (पुत्र श्री लाल चंद जैन, सुडिया परिवार) के निधन से संस्था परिवार एवं समस्त समाज शोकाकुल है। मंगलवार को संस्था के पंजीकृत कार्यालय, पार्वती पुरी कॉलोनी, कमच्छा में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में संस्था के सदस्यों ने गत आत्मा के प्रति अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
संस्था के संरक्षक अनिल कुमार जैन ने गहन शोक व्यक्त करते हुए कहा, "विजय जी अत्यंत मिलनसार, मृदुभाषी, संवेदनशील और कर्तव्यनिष्ठ व्यक्ति थे। समाज के प्रति उनका समर्पण और सेवा भावना अनुकरणीय रही है। उनका असमय जाना संस्था और समाज के लिए एक अपूरणीय क्षति है।"
उन्होने कहा कि श्री विजय कुमार जैन न केवल संकल्प संस्था के संस्थापक सदस्य थे, बल्कि सामाजिक सौहार्द, दानशीलता और विनम्रता के प्रतीक भी रहे। संस्था के सदस्यों ने उन्हें एक मार्गदर्शक, प्रेरणास्रोत और परिवार के सदृश माना। उनके निधन से उत्पन्न शून्य को भर पाना कठिन है।
इस श्रद्धांजलि सभा में संस्था के सदस्यों सलील कुमार शाह, हेमंत अग्रवाल, अभिषेक जैन (सीए), मृदुल कुमार जैन, आलोक कुमार जैन, मनोज जैन, राजेश अग्रवाल, डॉ. हर्षित जैन, श्रीमती गीता जैन, शबनम अग्रवाल, श्रीमती निधि अग्रवाल, दिव्यांश अग्रवाल, श्रीमती वंदना अग्रवाल, श्रीमती संध्या जैन, भूपेंद्र कुमार जैन, रोहित जैन आदि ने श्रद्धा सुमन अर्पित किए और दो मिनट का मौन रखकर गत आत्मा की शांति हेतु प्रार्थना की।