पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ महेंद्र नाथ पांडेय, भाजपा काशी क्षेत्र के अध्यक्ष दिलीप पटेल व महापौर अशोक तिवारी सहित 8 लोगों को तीन साल के लिए काशी हिंदू विश्व विद्यालय की कार्यकारी परिषद (excutive council) का सदस्य बनाया गया है।
शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार द्वारा जारी पत्र के अनुसार भारत की माननीय राष्ट्रपति जो कि विश्वविद्यालय की विजीटर भी है उनके द्वारा डॉ महेंद्र नाथ पांडेय, दिलीप पटेल, अशोक तिवारी सहित 8 लोगों को तीन साल की अवधि के लिए काशी हिंदू विश्वविद्यालय की कार्यकारी परिषद का सदस्य बनाया गया है।
इन्होंने दी बधाई
कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर, राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार रविंद्र जायसवाल, राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार डॉ दयाशंकर मिश्र, दयालु, विधायक गण डॉ नीलकंठ तिवारी, सौरभ श्रीवास्तव, डा अवधेश सिंह, टी.राम, एमएलसी धर्मेंद्र राय, जिलाध्यक्ष व एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा, महानगर अध्यक्ष प्रदीप अग्रहरि, क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी नवरतन राठी व सह प्रभारी संतोष सोलापुरकर आदि ने बधाई देते हुए अपनी शुभकामना दी है प्रमुख रहे।