MENU

बनारस को मिलने जा रहा ये नया 9 मंजिला मेडिकल कॉलेज है खास



 23/Jul/25

धर्म और संस्कृति की नगरी काशी अब चिकित्सा के क्षेत्र में भी एक नया अध्याय लिखने जा रही है. अब यहां जल्द ही प्राचीन तिब्बती चिकित्सा पद्धति 'सोवा रिग्पा' पर आधारित अत्याधुनिक 9 मंजिला मेडिकल कॉलेज और अस्पताल का लोकार्पण होने वाला है. यह पनी तरह का ऐसा अनोखा सेंटर होगा, जो तीन हजार साल पुरानी इस आयुर्वेद-सदृश पद्धति को आधुनिक चिकित्सा सुविधाओं से जोड़ेगा. जानकारी मिली है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 2 अगस्त को अपने काशी दौरे के दौरान सारनाथ में 93 करोड़ रुपये की लागत से तैयार हुए इस भव्य मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन करेंगे।

क्या है इस अस्पताल की खासियत ?

काशी का यह अस्पताल 1617 स्क्वायर मीटर में फैला हुआ है और इसे 93 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया गया है. यह अस्पताल मरीजों के इलाज के लिए 100 बिस्तरों की क्षमता से लैस है. इसके अलावा, इसमें एक आधुनिक ऑडिटोरियम भी है, जहां 500 लोग एक साथ बैठ सकते हैं. अस्पताल में एक टीचिंग व रिसर्च सेंटर भी होगा, जो सेमिनार, शिक्षण और मरीजों के इलाज- तीनों गतिविधियों को एक साथ संचालित करेगा. मरीजों की सुविधा के लिए अस्पताल परिसर में एक हेलीपैड भी है।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

5799


सबरंग