MENU

रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 9 असलहा तस्कर गिरफ्तार, भारी मात्रा में अवैध हथियार बरामद



 23/Jul/25

एसटीएफ और कैंट थाने की पुलिस ने कैंट रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 9 के पास से एक असलहा तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास से एके-47 के कारतूस समेत भारी मात्रा में असलहे और उपकरण बरामद किए गए हैं।

गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान मिठाईलाल (59) निवासी ग्राम भुइली खाश थाना अवलहाट (मिर्जापुर) हाल पता रुप्पनपुर सारनाथ के रूप में हुई है। बुधवार को डीसीपी वरुणा प्रमोद कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि एक असलहा तस्कर कैंट रेलवे स्टेशन पर किसी को असलहा बेचने के लिए आने वाला है।

सूचना के आधार पर एसटीएफ और कैंट थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस टीम ने घेरेबंदी कर मौके से असलहा तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी लेने पर उसके पास से 9 एमएम की एक पिस्टल, 32 बोर की एक अर्धनिर्मित रिवॉल्वर मिली।

पुलिस टीम ने मिठाईलाल के निशानदेही पर एके-47 सहित अलग-अलग बोर के कुल 8 कारतूस, विभिन्न बोर के 10 से अधिक मिस कारतूस, 7.62 एमएम और आठ एमएम के 10 खोखे, पिस्टल की पांच मैगजीन, असलहा बनाने के उपकरण, ट्रेन का टिकट और 452 रुपये नकद बरामद किया। पुलिस की पूछताछ में मिठाईलाल ने बताया कि वह मिर्जापुर और सारनाथ इलाके में किराए के मकान में रहकर असलाहा बनाने का काम करता था।

मिठाईलाल के खिलाफ वाराणसी के कैंट, मडुआडीह और सारनाथ थाने में पहले से छह से अधिक मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें 2005 से लेकर 2025 तक की आपराधिक घटनाएं शामिल हैं। डीसीपी वरुणा ने बताया कि तस्करी और शस्त्र अधिनियम के गंभीर धाराओं में मिठाईलाल पहले भी गिरफ्तार हो चुका है। पुलिस मिठाईलाल के नेटवर्क और अन्य संभावित सहयोगियों की तलाश कर रही है।

एसटीएफ लखनऊ टीम

.नि.अमित कुमार तिवारी एसटीएफ उ.प्र. लखनऊ,..नि.विद्यासागर, हे.का. आलोक पाण्डेय, अमित कुमार सिंह, स्वरुप कुमार पाण्डेय, अफजाल

थाना कैण्ट पुलिस टीम

SHO शिवाकान्त मिश्रा,2..नि.आशुतोष तिवारी, हे.का. जितेन्द्र कुमार, सचिन मिश्रा, आशीष मिश्रा, सचिन कुमार, मनमोहन कुमार

 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

4898


सबरंग