MENU

उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग एवं मान्यवर कांशीराम पर्यटन प्रबंधन संस्थान द्वारा नाविक बंधुओं का प्रशिक्षण कार्यक्रम



 23/Jul/25

वाराणसी में पर्यटन सेवा प्रदाताओं को प्रशिक्षण देने के क्रम में उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग एवं मान्यवर कांशीराम पर्यटन प्रबंधन संस्थान द्वारा नाविक बंधुओं के प्रशिक्षण का कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया। उक्त कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री नीलकंठ तिवारी, मा० विधायक, शहर दक्षिणी, विशिष्ट अतिथि सुश्री वंदिता श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व), वाराणसी, दिनेश कुमार, संयुक्त निदेशक पर्यटन, वाराणसी डॉ.शिवाकान्त द्विवेदी एवं अन्य के द्वारा सर्वप्रथम मां सरस्वती एवं पूज्य निषाद राज गुह्या की प्रतिमा को पुष्पांजलि अर्पित कर दीप प्रज्वलन के माध्यम से उद्घाटन किया गया।
मुख्य अतिथि डॉक्टर नीलकंठ तिवारी मा०विधायक, शहर दक्षिणी के द्वारा विगत वर्षों में नाविक बंधुओं के हित में प्रदेश सरकार एवं भारत सरकार के द्वारा किए जा रहे प्रशिक्षण कार्यक्रम की सराहना करते हुए उत्तन प्रदेश पर्यटन विभाग द्वारा किए गए कार्यों की प्रशंसा की गई एवं पर्यटन के क्षेत्र में प्रदेश सरकार एवं केंद्र सरकार द्वारा किए गए अभूतपूर्व कार्यों से सबको अवगत कराया गया। मा०विधायक महोदय द्वारा समस्त प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे नाविक बंधुओं के मेडिकल चेकअप एवं बैंक खाता के ट्रांजैक्शन हेतु प्रेरित करते हुए ट्रेनिंग में निःशुल्क मेडिकल कैंप एवं बैंक से समन्वय कर कैंप लगाकर खाता खोलने पर जोर डाला गया।
कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व सुश्री वंदिता श्रीवास्तव द्वारा नाविक बंधुओं के हित में प्रदेश सरकार द्वारा कल्याणकारी योनजा की जानकारी देते हुए आवश्यक किट (लाईफ जैकेट/लाईफब्वाय) वितरण के संबंध में अवगत कराते हुए सभी नाविक बंधुओ से रजिस्ट्रेशन कराने हेतु अनुरोध किया गया। साथ ही उनके द्वारा पर्यटन क्षेत्र से संबंधित जानकारी विभाग द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्य एवं नाविक बंधुओं के प्रशिक्षण के संबंध में आवश्यक जानकारी दी गई।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में दिनेश कुमार, संयुक्त निदेशक पर्यटन महोदय द्वारा अवगत कराया गया की यह ट्रेनिंग अग्रिम कई दिनों तक संचालित होगी जिसमें नाविक बांधों को व्यवहारिक ज्ञान/काशी के इतिहास एवं पर्यटन स्थलों के बारे में जानकारी/आकस्मिक चिकित्सा एवं आकस्मिक स्थिति में किए जाने वाले कार्यों तथा उनके संबंध में जानकारी दिया जाएगा। जिससे कि नाव पर बैठने वाले पर्यटकों एवं सभी नाविक बांधो को सुरक्षा एवं नाव यात्रा के दौरान सुखद अनुभूति भी प्राप्त हो सके तथा नाविक बंधु काशी के बारे में नाविक के साथ-साथ एक उचित गाईड/मार्ग दर्शक की भूमि भी निभा सके
संयुक्त निदेशक पर्यटन दिनेश कुमार जी द्वारा मुख्य अतिथि नीलकंठ तिवारी, मा० विधायक, शहर दक्षिणी, विशिष्ट अतिथि सुश्री वंदिता श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व), वाराणसी, दिनेश कुमार, संयुक्त निदेशक पर्यटन, वाराणसी डॉ.शिवाकान्त द्विवेदी सहित अन्य अतिथियों का पुष्पगुच्छ अंगवस्त्रम् एवं स्मृति चिन्ह के माध्यम से स्वागत किया गया । कार्यक्रम में प्रमुख रूप से प्रखर तिवारी, प्रवक्ता मान्यवर कांशीराम पर्यटन संस्थान, लखनऊ श्री गौरव श्रीवास्तव, लकी भारद्वाज स्थानीय पार्षद समेत नाविक एशोसिएशन से प्रदीप साहनी, दुर्गा मांझी एवं अन्य नाविक बंधु तथा पर्यटन विभाग के कर्मचारी एवं मिडिया बंधु उपस्थित रहे।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

1385


सबरंग