श्री बड़े हनुमान मंदिर प्रबंध समिति जगतगंज, वाराणसी के व्यवस्थापक व अधिकृत प्रतिनिधि, श्री श्याम नारायण पाण्डेय एवं गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी वाराणसी के अध्यक्ष सरदार करण सिंह सभरवाल व वरिष्ठ उपाध्यक्ष सरदार परमजीत सिंह अहलुवालिया। दोनों पक्षों के मध्य हुये समझौते पर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में जगतगंज के ख्यातिलब्ध प्रतिष्ठित नागरिक भारत के विस्मृत जननायक स्वतंत्रता सेनानी शहीद बाबू जगत सिंह के वंशज प्रदीप नारायण सिंह की मध्यस्थता में उभय पक्ष के धार्मिक आस्था के समस्त बिन्दुओं का संज्ञान लिया गया । दोनो पक्षों के मध्य समझौता उ.प्र. के मुखिया आदरणीय योगी आदित्यनाथ जी की वजह से संभव हो पाया। गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सदैव आपका ऋणी रहेगा। यह भी विदित है कि जनपद बाराणसी के प्रशासनिक विभाग व प्रशासनिक अधिकारियों का भी भरपूर सहयोग मिला। अंततः दोनो पक्षों के मध्य आपसी सौहार्द कायम रखने हेतु कराये गये इस सन्धि-पत्र/सुलहनामा पर जगतगंज कोठी वाराणसी में विस्तार से चर्चा हुई। बताया गया कि आज का दिन एक ऐतिहासिक दिन है। प्रथम पक्ष श्री हनुमान मंदिर व द्वितीय पक्ष गुरुद्वारा के बीच स्वामित्व, कब्जे व अपने अधिकारों को लेकर 40 वर्षों से चला आ रहा विवाद खत्म हो गया है। सन्धि-पत्र/सुलहनामा पर हुये हस्ताक्षर उपरान्त समस्त विवाद समाप्त हो गया है। आपके द्वारा यह किया गया कार्य एक महान कार्य है। जिसको काशी की जनता हमेशा याद करेगी। पूर्व में स्व.अजीत सिंह सभरवाल का अथक प्रयास जो आज सफल हुआ । ये सारे कार्य उनके आर्शीवचन से संभव हो पाया । इस वर्ष संपूर्ण भारत वर्ष में साहिब गुरु तेग बहादुर जी महाराज जी का 350वों शहीदी दिवस बडी श्रद्धा एवं भावना से मनाया जा रहा है । 350 वें शहीदी पर्व पर बनारस के गुरू तेग बहादुर जी के गुरुद्वारे का विवाद खत्म होने से पूरे सिख परिवार में खुशी का माहौल है । इस समझौते से गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी में हर्ष एवं उल्लास का माहौल है । यह जगतगंज स्थित गुरुद्वारा, गुरु तेग बहादुर जी महाराज की चरण स्पर्श भूमि है और साथ ही श्री बड़े हनुमान मंदिर भी वहीं स्थित है। दोनों पक्षो के सुलहनामा को लोग युगों-युगो तक याद करते रहेंगे । गुरू साहब की शहादत को मुलाया नहीं जा सकता । इनकी शहादत पूरे विश्व में एक मिसाल कायम करती है । यही पर बड़े हनुमान जी का मंदिर भी स्थित है । ये भी अपने आप में एक मिसाल है कि दोनों पक्ष एक साथ भजन गायन करेंगे । गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी वाराणसी ने मंदिर समिति और प्रदीप नारायण सिंह जी का धन्यवाद दिया और कहा कि ये ऐतिहासिक फैसला पूरे विश्व में एक मिसाल कायम करेगा व शांति और अमन के प्रतीक के रूप में देखा जायेगा । इस मौके पर दोनों प्रबंध समिति के अधिकारीगण, प्रतिनिधि, (सरदार करन सिंह सभरवाल, सरदार परमजीत सिंह अहलुवालिया, श्याम नारायण पाण्डेय, समाजिक कार्यकर्तागण व स्थानीय लोग व मान्य नागरिक उपस्थित रहे । गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी वाराणसी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष महोदय ने कॉन्फ्रेंस में उपस्थित सभी सम्मानित व्यक्तियों का आभार प्रकट किया।
श्याम नारायण पाण्डेय, व्यवस्थापक व अधिकृत प्रतिनिधि, श्री बड़े हनुमान मंदिर प्रबंध समिति जगतगंज, वाराणसी ।
सरदार परमजीत सिंह अहलुवालिया, वाइस प्रेसिडेंट, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी, वाराणसी।
VICE-PRESIDENT Gurdwara Prabandhak Committee Gurudwara Pre Cornilter बंदीथः
( सरदार करन सिंह सभरवाल)sident प्रेसिडेंट, अध्यक्ष गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी, वाराणसी।
P.N जगतगंज राजपरिवार प्रदीप नारायण सिंह, शोध उपक्रम सुद्धिस्थिता अधिकारी
संरक्षक-बाबू जगत सिंह शोध समिति, प्रतिनिधि- जगतगंज राज परिवार एवं जगत सिंह, रॉयल फेमिली प्रोजेक्ट ।