रोटरी अंतरराष्ट्रीय डिस्ट्रिक्ट 3120 के अन्तर्गत रोटरी क्लब वाराणसी इलीट का 23 वां पद ग्रहण समारोह बालाजी पैलेस, महमूरगंज में रोटरी परम्परा अनुसार संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डिस्ट्रिक्ट के मंडलाध्यक्ष डॉ आशुतोष अग्रवाल थे एवं विशिष्ट अतिथि काशी पत्रकार संघ के अध्यक्ष श्री अरुण मिश्रा जी थे। निवर्तमान अध्यक्ष अर्चित अग्रवाल एवं सचिव अभिषेक केशरी ने अतिथियों का स्वागत किया एवं वर्ष पर्यन्त किये गये सेवा कार्यो पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रोटरी मंडल 3120 के मंडलाध्यक्ष डॉ आशुतोष अग्रवाल एवं डिस्ट्रिक्ट की प्रथम महिला डॉक्टर अनु अग्रवाल का पदभार ग्रहण करने के पश्चात गृह क्लब वाराणसी इलीट में प्रथम आगमन था सभी सदस्यों ने एवं अन्य क्लबों से आये पदाधिकारिकारियों ने गर्म जोशी से स्वागत किया। कार्यक्रम का आरंभ राष्ट्रगान एवं गणेश वंदना की सुंदर प्रस्तुति से हुआ ।
कार्यक्रम का संचालन कर रहे मंडल सचिव रो पीयूष अग्रवाल ने नये अध्यक्ष प्रदीप अग्रवाल एवं सचिव गौरव अग्रवाल का कालर व पिन धारण कराकर उनका पद ग्रहण कराया। इस अवसर पर अपने संबोधन में मंडलाध्यक्ष डॉक्टर आशुतोष अग्रवाल ने नये टीम को बधाई दिया एवं रोटरी में इस वर्ष होने वाले कार्यक्रमों पर प्रकाश डाला जिसमें से कुछ प्रमुख होंगे I आर जे शंकरा नेत्रालय एवं रोटरी संयुक्त रूप से निशुल्क आंखों की जांच एवं निशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन कैंप लगाएंगे जिसमें बहुत अच्छी व्यवस्था होगी I
वाराणसी, प्रयागराज व अन्य स्थानों पर अनुदान से रोटरी डायलिसिस मशीन स्थापित करेगा और इसे स्थापित करने की रूपरेखा बताया । युवा वर्ग को सर्वाइकल कैंसर वैक्सीन निशुल्क पूरे डिस्ट्रिक्ट में अभियान चला कर लगाने पर जोर दिया Iपूरे डिस्ट्रिक्ट में निशुल्क स्वास्थ्य जांच एवं दवा वितरण केन्द 'रोटरी क्लीनिक' की स्थापना कर घर-घर पहुंचने का आश्वासन दिया Iसाक्षरता पर कार्यक्रम के अंतर्गत प्रौढ़ शिक्षा एवं स्मार्ट क्लासरूम स्थापित करने का संकल्प लिया।
डॉक्टर आशुतोष ने बताया कि इस वर्ष रक्षा मंत्रालय की जमीन पर बृहद पौधारोपण होगा। ऐसा करने के लिए रक्षा संपदा से सहमति बन चुकी है I बताया कि घाटों पर महिलाओं के लिए चेंजिंग रूम स्थापित होंगे साथ ही बस स्टेशन एवं रेलवे स्टेशन पर शिशु पोषण केंद्र स्थापित होंगे। युवाओं में बढ़ती नशे की प्रवृत्ति को रोकने के लिए व्यापक अभियान चलाया जाएगा।
मनोनीत अध्यक्ष प्रदीप अग्रवाल ने अपने पदाधिकारी एवं कार्यकारी का सभी से परिचय कराया। उन्होंने आगामी योजनाओं पर प्रकाश डाला I अनूप अग्रवाल ने नये सदस्यों का क्लब में विधिवत सदस्यता कराया I
काशी पत्रकार संघ के अध्यक्ष श्री अरुण मिश्रा जी को रोटरी क्लब का मानद सदस्य बनाकर सम्मानित किया गया I अपने उद्बोधन में उन्होंने नयी टीम को बधाई दिया एवं क्लब द्वारा किए जा रहे कार्यो की भूरि भूरि प्रशंसा किया। उन्होंने आश्वासन दिया कि रोटरी क्लब द्वारा किए जा रहे हर अच्छे कार्य में सभी पत्रकार एवं संघ साथ रहेंगे I डिस्ट्रिक्ट ट्रेनर उत्तम अग्रवाल ने नयी टीम एवं सदस्यों को बधाई दिया। सचिव गौरव अग्रवाल ने अन्य सूचना प्रदान किया I धन्यवाद ज्ञापन अमर अग्रवाल ने किया I
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सौमित्र अग्रवाल, नीलम अग्रवाल, मीनू अग्रवाल, डॉ मघु अग्रवाल, रिशी बंसल, डॉ अंजलि अग्रवाल, केशव जालान, कल्पना अग्रवाल, दीपाली अग्रवाल आदि उपस्थित थे।
डिस्ट्रिक्ट के विभिन्न क्लबों से आये अध्यक्ष, सचिव, पूर्व मंडलाध्यक्ष, डिस्ट्रिक्ट के पदाधिकारी बड़ी संख्या में सदस्य उपस्थित थे I