MENU

2 अगस्त को पीएम मोदी के प्रस्तावित वाराणसी दौरे पर सेवापुरी विधानसभा में होने वाली जनसभा स्थल का भाजपा नेताओं ने किया दौरा



 20/Jul/25

मंच, पार्किंग, हैलिपेड,  आवागमन मार्ग आदि का किया अवलोकन

 वाराणसी 20 जुलाई। आगामी 2 अगस्त को काशी के सांसद व देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक दिवसीय वाराणसी दौरे पर सेवापुरी विधान सभा क्षेत्र अंतर्गत विकास खंड सेवापुरी के कलिका धाम में होने वाली जनसभा स्थल का भाजपा नेताओं ने दौरा किया।

भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल ने बताया कि 2 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक दिवसीय वाराणसी दौरा प्रस्तावित है। बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस दौरान सेवापुरी विधानसभा अन्तर्गत कालिका धाम क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करेंगे। कहा कि हर बार की तरह इस बार भी पीएम मोदी अपने संसदीय क्षेत्र के लोगों को, हजारों करोड की विकास  परियोजनाओं की सौगात देंगे।

भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल ने बताया कि पीएम मोदी की सेवापुरी विधान सभा में होने जनसभा को लेकर वरिष्ठ भाजपा नेताओं के साथ जनसभा स्थल का निरीक्षण किया गया तथा मंच, पार्किंग, हैलिपैड, लोगो को आने जाने के लिए सुगम मार्ग आदि व्यवस्था का अवलोकन किया गया। बताया कि जनसभा स्थल पर जेसीबी व ट्रैक्टर के माध्यम से जमीन को समतल करने का कार्य शुरु हो गया है। कहा कि पीएम मोदी के सेवापुरी विधानसभा के कालिका धाम क्षेत्र में प्रथम आगमन को लेकर जनसभा स्थल पर जुटे ग्राम वासियों में भारी उत्साह देखने को मिला।

जनसभा स्थल का अवलोकन करने वालों में क्षेत्र अध्यक्ष दिलीप पटेल,भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं एमएलसी अश्वनी त्यागी, पुर्व विधायक जगदीश पटेल, महापौर अशोक कुमार तिवारी,जिलाध्यक्ष व एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा, महानगर अध्यक्ष प्रदीप अग्रहरि, जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मोर्या,  एमएलसी धर्मेंद्र राय, डा. सुजीत सिंह, हर्षवर्धन सिंह, क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी नवरतन राठी, सह प्रभारी संतोष सोलापुरकर, सुरेंद्र पटेल, प्रवीण सिंह गौतम, अरविंद पटेल आदि प्रमुख रुप से शामिल रहे।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

1888


सबरंग