वाराणसी में गंगा के साथ वरुणा नदी अब तबाही मचाने को आतुर है। पहले घाट डूबे, अब गंगा का पानी रिहायशी कॉलोनियों तक पहुंच गया है। उधर उफनाई वरुणा ने भी सैकड़ों घरों को अपने आगोश में ले लिया है। हाल ये है कि वरुणा किनारे के मुहल्ले बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित हैं। इन जगहों से लोग अपनी जरूरत के सामानों को समेट अब पलायन शुरू कर दिया है। बताते चलें कि गंगा का जलस्तर खतरे के निशान से महज 30 सेंटीमीटर दूर है।
जहॉं सरैया, नक्खीघाट, सलारपुर, दानियालपुर और ढेलवरिया के सैकड़ों घरों तक पानी पहुंच गया है। जिसके कारण 500 से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं। इनमें से कई लोगों ने बाढ़ शिविर का रूख किया है। अचानक बढ़े जलस्तर के कारण लोग आनन-फानन में पानी में डूबकर अपनी जरूरत के सामान को लेकर घर खाली कर रहे हैं। वहीं गंगा भी सामने घाट के कई इलाकों में घुस गई है। रमना गांव में भी गंगा का पानी अब खेतों तक पहुंच गया है। सरैया के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के रहने वाले सर्वेश ने बताया की पिछले दो दिनों से लगातार बढ़ाव के कारण अब उनका घर में भी पानी प्रवेश कर चुका है। हालांकि इससे मश्किलें बढ़ी है। वहीं अनिल शर्मा ने बताया की बाढ़ के कारण दिक्कतें काफी बढ़ चुकी है और अब घरों से सामान शिफ्ट किया जा रहा है।
गंगा में बाढ़ का जलस्तर 69.96 पहुँचा
* गंगा नदी का वर्तमान जलस्तर-69.96
* गंगा नदी का चेतावनी बिन्दु-70.26
* गंगा नदी का खतरे का बिन्दु-71.26
* गंगा नदी का अधिकत्म जलस्तर-73.90
प्रभावित तहसील-01 सदर
प्रभावित ग्राम-01
* रामपुर ढ़ाब
प्रभावित वार्ड/मोहल्ला-06
सलारपुर, सरैया, नक्खीघाट, ढेलवरिया, दनियालपुर, हूकुलगंज
* ऐसे परिवार जो बाढ़ राहत शिविर में निवास कर रहे हैं-65
* ऐसे परिवार जो अन्य सुरक्षित स्थान पर निवास कर रहें है- 74
कुल विस्थापित परिवार-142
बाढ़ राहत शिविर में निवास कर रहे व्यक्तियों की कुल संख्या-339
अन्य स्थान पर निवास कर रहे व्यक्तियों की कुल संख्या-388
कुल विस्थपित जनसंख्या-727
चिन्हित बाढ़ राहत शिविर
सदर 37, पिंडरा 03, राजातालाब 06, कुल 46, क्रियाशील बाढ़ राहत शिविर-07, प्राथमिक विद्यालय, सलारपुर।
प्राथमिक विद्यालय सरईया, मदरसा बटलोहिया, चित्रकूट, कान्वेंट स्कूल, नक्खीघाट, नवोदय विद्यालय, दनियालपुर, राम जानकी मंदिर ढ़ेलवरिया, दिप्ती कान्वेन्ट स्कूल हूकुलगंज
वितरित सामग्री
आज संचालित नाव-10, आज वितरित लंच पैकेट- 582, आज वितरित फल-60, आज वितरित दूध पैकेट-65, आज उपचारित मानव-34
आज वितरित ओ0आर0एस0 पैकेट- 46
कंटोल रूम नम्बर
0542-2508550,2504170, 9140037137
जिला आपदा प्रबंध प्राधिकरण, वाराणसी