वाराणसी। पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी, अपर पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी, पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन कमिश्नरेट वाराणसी, अपर पुलिस उपायुक्त कमिश्नरेट वाराणसी के आदेशानुसार एवं सहायक पुलिस आयुक्त कैण्ट कमिश्नरेट वाराणसी तथा प्रभारी निरीक्षक कैण्ट वाराणसी के कुशल नेतृत्व में दिनांक 18.07.2025 को थाना क्षेत्र कैंट में प्रीतम काम्पलेक्स विन्धयवासिनी नगर गेट के सामनें अर्दली बाजार में बेसमेंट के अन्दर अनैतिक देह व्यापार का धन्धा चल रहा है इसकी सूचना पर सहायक पुलिस आयुक्त कैण्ट कमिश्नरेट वाराणसी तथा प्रभारी निरीक्षक थाना कैण्ट वाराणसी द्वारा मौके पर जाकर देखा गया तो दुकान के अन्दर बने एक केबिन में एक महिला व एक पुरुष आपत्तिजनक स्थिति में दिखाई पड़े। अभियुक्तगण को धारा 3, 4, 5, 6, 7 अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम 1956 का दण्डनीय अपराध से अवगत करातें हुयें समय 20.30 बजे रात्रि में हिरासत पुलिस में लिया गया। अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही अमल में लायी जा रही है।
पकड़े गये अपराधी का आपराधिक इतिहास में मुअसं 508/2023 धारा 3, 4, 5, 6, 7 अनैतिक व्यापार (निवारण) अधिनियम, 1956 थाना लंका, मुअसं 0412/25 धारा 3, 4, 5, 6, 7 अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम 1956 थाना कैंट है।
आरोपी को प्रीतम काम्पलेक्स विन्धयवासिनी नगर गेट के सामनें अर्दली बाजार, दिनांक 18.07.2025 समय 8 बजे गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में सहायक पुलिस आयुक्त नितिन तनेजा कैंट कमि वाराणसी, SHO शिवाकान्त मिश्रा, उनि आशुतोष त्रिपाठी, हेका अखिलेश कुमार, हेका चा सुरेन्द्र शर्मा, सचिन मिश्रा, आशीष कुमार मिश्रा, अखिलेश कुमार, पंकज कुमार, स्नेहा पाण्डेय, अतुल कुमार पाण्डेय, आरक्षी चालक का0 भावेश मिश्रा, यादवेन्द्र कुशवाहा रहे।