MENU

यूएई-भारत सीईपीए काउंसिल और अटल इनक्यूबेशन सेंटर महामना फाउंडेशन फॉर इनोवेशन एंड एंटरप्रेन्योरशिप, इंस्टीट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट, बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के बीच ऐतिहासिक साझेदारी से नवाचार और उद्यमिता को मिलेगी मजबूती



 18/Jul/25

भारत और संयुक्त अरब अमीरात के बीच नवाचार और उद्यमिता के क्षेत्र में सहयोग को मजबूत करने के उद्देश्य से, यूएई-भारत सीईपीए काउंसिल (UICC) और अटल इनक्यूबेशन सेंटर महामना फाउंडेशन फॉर इनोवेशन एंड एंटरप्रेन्योरशिप, इंस्टीट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट, बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (AIC-MFIE-IM-BHU) 18 जुलाई 2025 को वाराणसी में एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर करेंगे।
एमओयू पर अहमद अलजनेबी, निदेशक, यूएई-भारत सीईपीए काउंसिल, और प्रोफेसर पी.वी. राजीव, निदेशक एवं प्रभारी प्रोफेसर, AIC-MFIE-IM-BHU हस्ताक्षर करेंगे। कार्यक्रम में भारत-यूएई सीईपीए काउंसिल और AIC-MFIE-IM-BHU के प्रतिनिधिमंडल के साथ-साथ भारत में यूएई दूतावास के प्रतिनिधि लातिएटा ब्रूस वैरीरी, शाम्भवी, अभिषेक, प्रोफेसर आशीष बाजपेयी, निदेशक, IM-BHU, प्रोफेसर एस.के. दुबे, संकाय प्रमुख, IM-BHU और डॉ. नन्द लाल,सीएओ, AIC-MFIE-IM-BHU भी उपस्थित रहेंगे।
इस उच्च प्रोफाइल स्टार्ट-अप शोकेस के दौरान घटना का आयोजन किया जाएगा, जो भारत के गैर-महानगरीय क्षेत्रों में नवाचार केंद्रों की बढ़ती भूमिका को रेखांकित करता है और UICC के द्वारा भारत के महानगरों से परे अपने सहयोग का विस्तार करने के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
यह साझेदारी भारत और यूएई के बीच युवा-नेतृत्व वाले उद्यमों और तकनीकी आधारित उद्यमों को बढ़ावा देने के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्केलिंग, ज्ञान साझाकरण और संस्थागत संबंधों को सुविधाजनक बनाएगी। इसके अलावा, अटल इनक्यूबेशन सेंटर, बनारस हिंदू विश्वविद्यालय और पूर्वी क्षेत्र के स्टार्ट-अप्स को इनक्यूबेशन कार्यक्रमों, मेंटरशिप, निवेशक नेटवर्क, और यूएई में त्वरित लाइसेंसिंग प्रक्रिया तक पहुंचने में सहायता करेगी।

यूएई-भारत सीईपीए काउंसिल (UICC):
यूएई-भारत सीईपीए काउंसिल एक द्विपक्षीय मंच है जिसकी स्थापना यूएई-भारत व्यापक आर्थिक भागीदारी समझौते (CEPA) के तहत व्यापार, निवेश और नवाचार को बढ़ावा देने के लिए की गई है। यह भारत और यूएई के बीच व्यापार, सरकार और संस्थाओं के बीच रणनीतिक सहयोग को सुगम बनाती है।
अटल इनक्यूबेशन सेंटर – महामना फाउंडेशन फॉर इनोवेशन एंड एंटरप्रेन्योरशिप, इंस्टीट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट, बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (AIC-MFIE-IM-BHU):
यह नीति आयोग, भारत सरकार के अंतर्गत अटल इनोवेशन मिशन के तहत स्थापित एक प्रमुख इनक्यूबेशन और नवाचार केंद्र है। यह छात्रों, शोधकर्ताओं और आरंभिक उद्यमियों के बीच उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए समर्पित है।
स्टार्ट-अप शोकेस के दौरान, भाग लेने वालों को यूएई-भारत स्टार्ट-अप सीरीज़, जो UICC की एक प्रमुख पहल है, के बारे में जानकारी दी जाएगी, जिसके तहत चयनित भारतीय स्टार्ट-अप्स को यूएई में एक पूरी तरह से स्पॉन्सर्ड सॉफ्ट-लैंडिंग पैकेज प्रदान किया जाएगा। कार्यक्रम का समापन एक इंटरैक्टिव प्रश्नोत्तरी सत्र के साथ होगा, जहां भाग लेने वाले नई दिल्ली में होने वाले आगामी पिचिंग कार्यक्रम की आवेदन प्रक्रिया और चयन मापदंडों के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।
जो स्टार्ट-अप CSR फंड के लिए भाग लेना चाहते हैं, वे 31 जुलाई 2025 तक https://start-upseries.cepacouncil.com पर आवेदन कर सकते हैं।
 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

8168


सबरंग