MENU

सनबीम शिक्षण समूह एवं पूर्वांचल स्कूल्स वेलफेयर एसोसिएशन के द्वारा आयोजित समारोह ‘‘विद्यालय परिवहन से सम्बन्धित महत्त्वपूर्ण अधिनियम एवं मार्गदर्शन’’



 17/Jul/25

समारोह में आर.टी.ओ. श्री मनोज वर्मा, श्री शिखर ओझा तथा सनबीम शिक्षण समूह के अध्यक्ष डॉ. दीपक मधोक जी तथा अन्य विद्यालयों के 150 प्रधानाचार्यों एवं शिक्षकों की गरिमामयी उपस्थिति में लिये गये महत्त्वपूर्ण निर्णय।

सनबीम स्कूल वरुणा के प्रांगण में सनबीम शिक्षण समूह एवं पूर्वांचल स्कूल्स वेलफेयर एसोसिएशन के तत्त्वाधान में आयोजित समारोह ‘‘विद्यालय परिवहन से सम्बन्धित महत्त्वपूर्ण अधिनियम एवं मार्गदर्शन’’ का आयोजन दिनांक 15 जुलाई 2025, मंगलवार अपराह्न 0300 बजे हुआ। समारोह का शुभारम्भ मुख्य अतिथि श्रीमान मनोज वर्मा (आर.टी.ओ. प्रवर्तन), श्रीमान शिखर ओझा (आर.टी.ओ. प्रशासन) एवं डॉ0 दीपक मधोक (अध्यक्ष, सनबीम शिक्षण समूह) की गरिमामयी उपस्थिति में हुआ। इस अवसर पर जगदीप मधोक (कोषाध्यक्ष, पूर्वांचल वेलफेयर स्कूल्स एसोसिएशन), हर्ष मधोक (मानद निदेशक, सनबीम शिक्षण समूह) एवं प्रधानाचार्या डॉ. अनुपमा मिश्राआदि गणमान्य उपस्थित रहे।

इस अवसर पर सनबीम शिक्षण समूह के अध्यक्ष डॉ. दीपक मधोक के उद्बोधन से कार्यक्रम की गरिमा में अभिवृद्धि हुई। इसके बाद कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमान मनोज वर्मा (आर.टी.ओ. प्रवर्तन), श्रीमान शिखर ओझा (आर.टी.ओ. प्रशासन) एवं डॉ. दीपक मधोक जी (अध्यक्ष, सनबीम शिक्षण समूह) ने विद्यालय एवं परिवहन व्यवस्था से सम्बन्धित सभी मुद्दों पर विचार-विमर्श किया एवं परिवहन विभाग के दिशा-निर्देशों की उपयोगिता पर प्रकाश डाला। इस बैठक के मुख्य बिन्दु- फिटनेस व परमिट प्रमाणपत्र संबंधी समस्याएँ, ड्राइविंग लाइसेंस और नाबालिग ड्राइवर संबंधी समस्याएँ, अवैध बसें और परिवहन की आर.टी.ओ. जाँच, रैली आदि के लिए स्कूल बसों का अधिग्रहण, आर.टी.ओ. द्वारा प्रत्येक 6 माह पर ड्राइवर एवं कण्डक्टर का निःशुल्क नेत्र परीक्षण एवं प्रत्येक विद्यालय के परिवहन प्रभारियों को नियमित अन्तराल पर ट्रांसपोर्ट विभाग की सभी आयोजित की जानी चाहिए के बारे में निर्देश दिया गया।

समारोह के मुख्य अतिथियों श्रीमान मनोज वर्मा (आर.टी.ओ. प्रवर्तन), श्रीमान शिखर ओझा (आर.टी.ओ. प्रशासन) एवं डॉ.दीपक मधोक (अध्यक्ष, सनबीम शिक्षण समूह) ने समस्त विद्यालयों द्वारा परिवहन विभाग के दिशा-निर्देशों एवं अधिनियमों को पालन करने का सुझाव एवं निर्देश दिया तथा भविष्य की चुनौतियों से निपटने का मूलमंत्र भी दिया।

समारोह के अन्त में डॉ. दीपक मधोक जी (अध्यक्ष, सनबीम शिक्षण समूह) ने मुख्य अतिथियों एवं उपस्थित सुधिजनों के प्रति कृतज्ञता एवं धन्यवाद-ज्ञापन किया।

 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

7385


सबरंग