वाराणसी। कैंट रेलवे स्टेशन के सामने नाईट बाजार को उजाड़ने एवं नगर मे पटरी व्यवसाय करने वाले एवं रेहड़ी पटरी व्यवसायियो पर लगातार किए जा रहे उत्पीड़न को लेकर सपाईयो ने आज जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार से मुलाकात कर रोष व्यक्त करते हुए राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन दिया। सपा एमएलसी आशुतोष सिन्हा के नेतृत्व मे दर्जनो सपा नेता जिलाधिकारी से मुलाकात कर रोष प्रकट किया। सपा एमएलसी आशुतोष सिन्हा ने जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार को ज्ञापन सौपते हुए कहा कि कहा कि अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं रेहड़ी पटरी व्यवसायी इन दिनों बड़े सकट काल से गुजर रहे हैं। जहां एक ओर इनको स्वावलंबी बनाने के उद्देश्य से भारत सरकार द्वारा पीएम स्वनिधि के माध्यम से इन्हें आसान तरीके से आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है, वहीं वाराणसी सहित पुरे नगर मे पुलिस और नगर निगम प्रशासन द्वारा इन्हें उजाड़ा जा रहा है जो कि भारत सरकार द्वारा बनाई गयी पथ विनियमन अधिनियम 2014 के विरुद्ध भी है।
उन्होने कहा कि हाल में ही प्रधानमंत्री द्वारा पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत ओवरब्रिजों के निचे शत प्रतिशत पटरी व्यवसायियों को बसाने की बात प्रदेश की सरकार ने भी कही थी, किंतु वाराणसी कैंट स्टेशन के सामने नगर निगम ने उक्त्त कार्य स्मार्ट सिटी को आवंटित किया और उसने प्राइवेट एजेंसी के माध्यम से पूरे ब्रिज के निचे बड़े लोगों को दुकानें आवंटित कर दी, जिससे अनियंत्रित व्यवसाय करते हुए इन पूंजीपतियों ने पूरे क्षेत्र में अवैधानिक व अशोभनीय कार्य करते हुए काशी की छवि पर धव्बा लगाया जिसके चलते नगर निगम को लाखों की क्षति हुई और अंततः उसे उजाडना पड़ा। जिससे वहां आस-पास के गरीब व ईमानदार पटरी व्यवसायी भी उजड गया। सपा एम एल सी आशुतोष सिन्हा ने डी० एम० से कहा कि पूरे शहर मे बड़े पूंजीपत्तियों के दबाव में नगर निगम व स्थानीय प्रशासन ने पूरे शहर में कहीं भी पटरी व्यवसायियों को नहीं बख्शा है और उन्हें उजाड़ दिया गया है।
पटरी व्यवसायी न केवल अपने परिवार का भरण-पोषण करते हैं अपितु शहर के गरीच व मध्यम वर्गीय परिवारों के आवश्यकता की पूर्ति भी करते हैं। नाईट बाजार को उजाड़ने एवं पटरी व्यवसायियो के हो रहे उत्पीड़न के खिलाफ जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने आश्वस्त करते हुए सपा नेताओ से कहा कि नाईट बाजार को पुनः विचार कर नए स्थान चिन्हित कर जल्द बसाने की व्यवस्था कर दिया जाएगा एवं पटरी व्यवसाय से जुड़े छोटे छोटे व्यापारीयो के संदर्भ मे बैठक कर समाधान निकाल लिया जाएगा। जिलाधिकारी को ज्ञापन सौपने वालो मे प्रमुख रूप से सपा एमएलसी आशुतोष सिन्हा, पूर्व महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा "विश्वकर्मा", पूर्व महानगर अध्यक्ष डा ओपी सिंह, महानगर महासचिव योगेंद्र यादव, व्यापार सभा के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप जायसवाल, लालू यादव, संजय मिश्रा, इस्तकबाल कुरैशी, अजय चौरसिया, दिलशाद अहमद "डिल्लू", समन यादव, आयुष यादव सहित अधिवक्ता भी उपस्थित थे।