MENU

AM To PM पार्क लालपुर का मंत्री अनिल राजभर ने किया लोकार्पण सम्पन्न



 16/Jul/25

वाराणसी को मिला एक समावेशी, आधुनिक और हरित सार्वजनिक स्थल

वाराणसी विकास प्राधिकरण द्वारा विकसित "AM to PM पार्क, लालपुर" का लोकार्पण माननीय श्रम एवं सेवायोजन मंत्री अनिल राजभर द्वारा किया गया। मौके पर प्राधिकरण के अपर सचिव डॉ.गुडाकेश शर्मा, अधिशासी अभियंता अरविन्द शर्माउपस्थित रहे l

यह पार्क न केवल शहर के नागरिकों के लिए एक नया हरित और सुसज्जित स्थान प्रदान करता है, बल्कि समावेशिता, सततता और आधुनिकता के समन्वय का एक जीवंत उदाहरण भी प्रस्तुत करता है।

*पार्क का कुल क्षेत्रफल 1634.15 वर्गमीटर है और इसका निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है। अब यह स्थल आमजन के उपयोग हेतु पूर्णतः तैयार है।

* पार्क की विशेष पहचान – “AM to PM”*

इस पार्क को “AM to PM” नाम इस विचार के साथ दिया गया है कि यह दिनभर सुबह की सैर से लेकर रात्रिकालीन विश्राम तक हर क्षण उपयोग योग्य रहे।पार्क में स्थापित सुनियोजित लाइटिंग सिस्टम इसे रात में भी उपयोग के योग्य बनाती है, जिससे यह आमजन के लिए सचमुच 'सुबह से शाम तक' खुला एक सजीव स्थान बन जाता है।

प्रमुख विशेषताएं :

*1. सतत और हरित डिज़ाइन  :

पार्क में टेराकोटा ग्रास पेवर्स का उपयोग कर वर्षा जल के धरती में पुनः समावेश को बढ़ावा दिया गया है। स्थानीय प्रजातियों के पौधों का रोपण और स्वचालित सिंचाई प्रणाली इसे एक पर्यावरण-अनुकूल ग्रीन स्पेस बनाते हैं।

*2. समावेशिता पर विशेष ध्यान :

पहली बार दिव्यांग बच्चों के लिए विशेष झूलों की व्यवस्था की गई है। बच्चों के लिए टनल, गेम पैनल्स और “Follow Me” जैसे रचनात्मक गतिविधियों को भी रेलिंग डिज़ाइन में एकीकृत किया गया है।

*3. नागरिकों के लिए आधुनिक सुविधाएं :

* ओपन जिम

* योग क्षेत्र व टेन्साइल कैनोपी के नीचे विश्राम स्थान

* सिंथेटिक फ्लोरिंग युक्त स्केटिंग ट्रैक

* बैडमिंटन कोर्ट

* एम्फीथिएटर (खुला मंच)

* आकर्षक सेल्फी पॉइंट, जहाँ लोग अपनी यादों को कैमरे में कैद कर सकते हैं

 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

1820


सबरंग