MENU

डालिम्स सनबीम स्कूल में एन.सी.सी. (NCC) की मान्यता प्राप्त कक्षा 8 व 9 के 25 छात्र हुए चयनित



 16/Jul/25

डालिम्स सनबीम स्कूल एंड हॉस्टल रोहनियां, वाराणसी को यह घोषणा करते हुए अत्यंत गर्व और हर्ष हो रहा है कि विद्यालय को राष्ट्रीय कैडेट कोर (NCC) की आधिकारिक सबद्धता (Affiliation) प्राप्त हो गई है। यह उपलब्धि विद्यालय के समग्र विकास और राष्ट्रनिर्माण में योगदान की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

एन.सी.सी. के अंतर्गत प्रथम चरण में विद्यालय के कक्षा 8 एवं 9 के 25 छात्रों का चयन '' प्रमाण-पत्र के लिये किया गया है। चयन प्रक्रिया अमित सिंह, सी.ओ. एन.सी.सी. 89 बटालियन एवं विद्यालय प्रधानाचार्या श्रीमती गुरमित कौर के निरीक्षण में विद्यार्थियों की शारीरिक दक्षता, अनुशासन, नेतृत्व क्षमता एवं राष्ट्र सेवा के प्रति उत्साह का मूल्यांकन किया गया।

संस्था के अध्यक्ष डॉ.प्रदीप 'बाबा' मधोक ने कहा कि एन.सी.सी. के माध्यम से छात्रों में देशभक्ति, अनुशासन, नेतृत्व व सामाजिक उत्तरदायित्व जैसे मूल्य विकसित होंगे, जो उन्हें एक जिम्मेदार नागरिक बनाएंगे।

संस्था की निदेशिका श्रीमती पूजा मधोक विद्यालय की इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करते हुए अपने संबोधन में कहा कि विद्यालय भविष्य में भी अपने छात्रों को शिक्षा के साथ-साथ सामाजिक एवं नैतिक मूल्यों से सुसज्जित करने के लिए प्रयत्नशील रहेगा।

विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती गुरमित कौर ने कहा कि यह उपलब्धि न केवल विद्यालय के लिए सम्मान की बात है, बल्कि विद्यार्थियों को व्यक्तित्व विकास, सेवा भावना एवं राष्ट्रीय चेतना से ओतप्रोत करने का एक सुनहरा अवसर भी है। हम अपने छात्रों को हर संभव मार्गदर्शन और सहयोग देने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

2201


सबरंग