MENU

मुख्यमंत्री योगी से आयुष मंत्री दयालु की शिष्टाचार भेंट में काशी में श्रावण मास के आयोजन व श्रद्धालुओं की सुविधाओं पर हुई चर्चा



 13/Jul/25

वाराणसी 12 जुलाई। उत्तर प्रदेश के आयुष राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. दयाशंकर मिश्र दयालु ने आज लखनऊ स्थित मुख्यमंत्री आवास, 5 कालिदास मार्ग पर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिष्टाचार भेंट की। यह भेंट सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुई, जिसमें प्रदेश के समग्र आयुष क्षेत्र के विकास से जुड़े विभिन्न विषयों सहित काशी में श्रावण मास के अवसर पर आयोजित धार्मिक एवं सांस्कृतिक आयोजनों की तैयारियों, श्रद्धालुओं की सुविधा व्यवस्था पर चर्चा  हुई! और मार्ग दर्शन प्राप्त किया 

आयुष मंत्री के जनसंपर्क अधिकारी गौरव राठी ने यहां जारी एक विज्ञप्ति में बताया कि भेंट के दौरान आयुष मंत्री डॉ. दयालु ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को गोरखपुर स्थित नवनिर्मित आयुष विश्वविद्यालय के लिए उनका आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह विश्वविद्यालय आयुष चिकित्सा पद्धति के उत्थान, शोध एवं गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा। 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

6739


सबरंग