MENU

एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने के लिए वकीलों ने भरी हुंकार



 11/Jul/25

कचहरी परिसर में जुलूस निकाल कर डीएम पोर्टिको पर किया धरना-प्रदर्शन

राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा

वाराणसी। लंबे समय से लंबित एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट के बिल को तत्काल उत्तर प्रदेश समेत देश के समस्त प्रदेशों में लागू करने की मांग को लेकर अधिवक्ताओं ने शुक्रवार को जमकर हुंकार भरी। अधिवक्ताओं ने विगत कई सालों से लंबित एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट को तत्काल लागू करने के लिए पूरे कचहरी परिसर में जुलूस निकाल कर नारेबाजी करते हुए डीएम पोर्टिको पर पहुंचे और वहां धरना-प्रदर्शन करने लगे। इस दौरान मौके पर पहुंचे सिटी मजिस्ट्रेट को बार काउंसिल ऑफ इंडिया के सदस्य श्रीनाथ त्रिपाठी ने राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपा।

धरना-प्रदर्शन के दौरान वरिष्ठ अधिवक्ता एवं बार काउंसिल ऑफ इंडिया के सदस्य श्रीनाथ त्रिपाठी ने कहा कि विगत कई वर्षों से देश व प्रदेश के कई हिस्सों में अधिवक्ताओं की हत्या, जानलेवा हमले समेत अन्य उत्पीड़नात्मक कार्यवाही हुई है। ऐसे में एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट वर्तमान समय में अधिवक्ता हित के लिए अत्यंत जरूरी और नितांत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि देश के कुछ एक प्रदेशों में ही एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू है, जबकि यह पूरे देश में लागू होना चाहिए। साथ ही जिन प्रदेशों में यह लागू है, वहां भी यह अत्यंत कमजोर है।

 

ज्ञापन में राष्ट्रपति महोदय से यह मांग की गई है कि केंद्र सरकार व उत्तर प्रदेश सरकार को एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट बिल का प्रारूप तैयार करके भेजा जा चुका है, लेकिन अभी तक एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट अधिनियम लागू नहीं किया जा सका। ऐसे में उसे तत्काल लागू करने के लिए केंद्र व प्रदेश सरकार को निर्देशित किया जाए। धरना-प्रदर्शन की अध्यक्षता बार काउंसिल ऑफ इंडिया के सदस्य श्रीनाथ त्रिपाठी व संचालन पूर्व सेंट्रल बार अध्यक्ष विवेक शंकर तिवारी एवं पूर्व उपाध्यक्ष बनारस बार अनुज यादव ने किया। धरना-प्रदर्शन में प्रमुख रूप से सेंट्रल बार अध्यक्ष मंगलेश दूबे, ब्रजेश मिश्रा, कृपा शंकर सिंह, बृजेश मिश्रा, सपा नेता किशन दीक्षित, डीएन यादव, कमलेश यादव, आशीष सिंह, अनूप सिंह, विनीत कुमार सिंह, विनोद शुक्ला, सुरेंद्र नाथ तिवारी, स्वतंत्र जायसवाल, संदीप यादव, कृष्णा यादव इलू, रोहित यादव, अमित यादव, नितेश सिंह, मुकेश सिंह, सतीश यादव, मुन्ना यादव, श्रीकांत प्रजापति, प्रभु यादव, राकेश तिवारी, धीरेन्द्र प्रताप सिंह, प्रदीप सिंह, वीरेंद्र यादव समेत सैकड़ों अधिवक्ता उपस्थित रहे।

 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

1394


सबरंग