जैन समाज ने दी 1008 अर्घ्य की आहुति
श्री दिगंबर जैन समाज काशी के तत्वाधान में पिछले 8 दिन चल रहे सिद्धचक महामंडल विधान सम्पूर्ण की जैन समाज की उपस्थिति में बड़े धूमधाम से 1008 मंत्रों की आहुति देते हुए संपन्न हो गया,श्री दिगंबर जैन समाज काशी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राकेश जैन ने बताया की जैन समाज द्वारा संपूर्ण पूजा पाठ विश्व शांति व आत्म कल्याण के लिए किया जाता है, जैन पूजा पाठ में कभी भी प्रभु से भौतिक वस्तुओं की मांग नहीं की जाती है। सिर्फ मोक्ष की प्राप्ति हेतु प्रभु से कामना की जाती है उपरोक्त सिद्धचक महामंडल विधान का उद्देश्य संपूर्ण संसार में सुख शांति में वृद्धि हो चोरी, अथवा कोई रोग ना फैले इसकी प्रभु से मन्त्रों की आहुति देकर कामना की जाती है इस अवसर पर आयोजन में उपस्थिति समाज अध्यक्ष आरसी जैन समाज मंत्री विनोद जैन भेलूपुर जैन मंदिर के अध्यक्ष संजय जी जैन ने संयुक्त रूप से बतलाया आत्म शुद्धि के इस विधान में जैन धर्म और शास्त्रों के बताएं हुए नियमों का पूजा में शामिल होने वाला जैन समुदाय पूरी तरह से पालन करता है।
भेलूपुर जैन मंदिर के मंत्री पवन जैन और राहुल जैन द्वारा पूजा के संचालन में सहयोग किया गया इस अवसर पर जल चंदन ,अक्षत, दीप, धूप, फल, अर्घ्य से प्रभु की पूजा की गई इस अवसर पर 108 स्वर्ण और रजत कलश से भगवान का अभिषेक भी किया गया कार्यक्रम के आयोजक श्रीमती प्रमिला जैन,किरण जैन ,राजुल बागड़ा, आशा जैन, अशोक जैन, पंडित कमलेश चंद जैन ,आलोक जैन ने उपस्थित लोगों का स्वागत किया ।