वाराणसी: गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर गुरुवार को यानि गुरु के दिन अन्नपूर्णा मठ मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही। विधिविधान से महंत शंकर पूरी ने अपने गुरु श्री कपिलमुनि की आराधना कर आरती उतारी। उस दौरान रहे सभी भक्तों ने अपने गुरु को माला-फूल अर्पित कर भोग लगाया, पूजा-अर्चना की और गुरु का आशीर्वाद लिया। बटुकों ने भी मंत्रोच्चार के साथ गुरु की आराधना की और आशीर्वाद लिया।
मंदिर के महंत ने गुरु शिष्य की इस पावन परंपरा के बारे में कहा कि
गुरुपूर्णिमा, गुरु-शिष्य परंपरा का प्रतीक है,भक्तों के लिए अपने गुरुओं के प्रति सम्मान और कृतज्ञता व्यक्त करने का एक महत्वपूर्ण असर है।
गुरु पूर्णिमा का पावन पर्व सनातन संस्कृति को जीवंतता व प्रकाश की ओर ले जाता है। इस खास मौके पर मध्याह्न भोग भंडारे का आयोजन हुआ जिसमें सैकड़ों भक्तों ने प्रसाद पाया, जो देर शाम तक चलता रहा। इस अवसर महंत के शिष्यों समेत मुख्य रूप से मंदिर प्रबंधक काशी मिश्रा, प्रदीप श्रीवास्तव, धीरेन्द्र सिंह राकेश तोमर अन्य गणमान्य मौजूद रहे।