सेठ एम.आर.जैपुरिया स्कूल्स बनारस के बाबतपुर कैंपस में गुरु पूर्णिमा का पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर विशेष प्रार्थना सभा और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। छात्र-छात्राओं ने गुरु-शिष्य पर आधारित भावपूर्ण नाटक, गीत, और नृत्य प्रस्तुत किए।
कार्यक्रम में "गुरु तुम ही जीवन हो" गीत गाया गया और "गुरु की शरण में हम" पर विशेष नृत्य प्रस्तुत किया गया। बच्चों ने अपने हाथों से बनाए हुए सुसज्जित कार्ड्स भी शिक्षकों को भेंट किए। छात्रों ने संस्कृत में "गुरुर्ब्रह्मा गुरुर्विष्णुः गुरुर्देवो महेश्वरः, गुरु साक्षात् परब्रह्म तस्मै श्री गुरवे नमः" श्लोक का पाठ कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।
विशेष प्रार्थना सभा में विद्यालय के शिक्षकों ने छात्रों को गुरु पूर्णिमा के महत्व पर प्रकाश डाला और उन्हें आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर मिडिल स्कूल के छात्र–छात्राओं ने प्री प्राईमरी के बच्चों को एक सत्र पढ़ाया एवं विद्यालयों के बच्चों ने अपने शिक्षकों को तिलक कर उन्हे भेंट स्वरुप पौधा प्रदान किया।
विद्यालय के चेयरमैन दीपक कुमार बजाज ने अपने संदेश में कहा, "गुरु पूर्णिमा हमारे जीवन में गुरु की महत्वपूर्ण भूमिका को समझने और उनके प्रति कृतज्ञता प्रकट करने का अवसर है।" संस्कृत भाषा के वाक्य "अज्ञानतिमिरान्धस्य ज्ञानाञ्जनशलाकया। चक्षुरुन्मीलितं येन तस्मै श्री गुरवे नमः" का वाचन करते हुए उन्होंने गुरु के महात्म्य पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम का संयोजन चेतना केशरी, खुशबू सिंह, रॉबिन श्रीवास्तव, अर्चना द्विवेदी, रश्मि श्रीवास्तव ने किया। इस मौके पर प्रबंध निदेशक मनोज कुमार बजाज, अधिशासी निदेशक श्याम सुंदर बजाज, निदेशक अनिल के. जाजोदिया, प्रधानाचार्या सुधा सिंह और शैक्षणिक प्रबंधक नरेंद्र पांडे उपस्थित रहे।