MENU

रामनगर औद्योगिक एसोसिएशन के उद्यमियों की L&T के अधिकारियों के साथ हुई होटल क्लार्क में बैठक



 10/Jul/25

वाराणसी के होटल क्लार्क की बैठक में सबसे पहले एसोसिएशन के अध्यक्ष  देव भट्टाचार्य ने आज के दिनों में उद्यमियो द्वारा विभिन्न प्रदेशों में बिक्री किए गए माल  के रुपये न मिलने और तमाम उद्यमियो को इससे नुकसान होने की बात किया, और इसका समाधान कैसे हो इसपर चर्चा हुआ।

 ततपश्चात L&T के क्लस्टर हेड अभिषेक सिंह ने कहा कि अब इन सब समस्याओं को दूर करने ले लिये L&T जिम्मेदारी लेता है।
 उद्यमी अब L&T के पोर्टल पर जाकर अपना फर्म का रजिस्ट्रेशन करवा ले , L&T के पोर्टल द्वारा माल बेचने पर माल के भुगतान की जिम्मेदारी L&T की होगी , माल विक्रेता के पास पहुँचने पर उसका भुगतान L&T द्वारा कर दिया जायेगा, साथ मे L&T क्रेता और विक्रेता दोनो को बहुत कम ब्याज पर 90 से 120 दिन का ऋण बिना कोई गारेंटी के दे देगा, परन्तु शर्त ये है कि फर्म का वार्षिक टर्नओवर दो  से ढाई करोड होना चाहिए।

साथ मे उधमी अपने माल का परिवहन भी L&T के माध्यम से कर सकता है, क्योकि L&T का परिवहन का भाड़ा सबसे कम होगा और माल के सुरक्षा की पूरी जिम्मेदारी भी कंपनी की होगी।
एसोसिएशन के उपाध्यक्ष व उधमी हरिवंश सिंह ने स्वागत करते हुए कहा कि इससे निश्चित ही उद्यमियो का उद्योग बहुत बढ़ेगा क्योकि आज उद्यमियो की सबसे बड़ी समस्या माल बेचने के बाद माल के मूल्य को तुरंत  पाना  है।

अब अगर कोई क्रेता फैक्टरी के माल को उधार भी माँगता है, तो L&T के माध्यम से क्रेता को 90 से 120 दिनों का उधार भी मिल जाएगा और माल का रकम डूबने के भय से भी मुक्त हो जाएगा।

कार्यक्रम का संचालन चंद्रेस्वर जायसवाल ने किया,मुख्य उद्यमियो में विनम्र अग्रवाल, सौरभ शाह,राकेश अग्रवाल, अजय राय, जय प्रकाश पाण्डेय, श्याम अग्रवाल, अमित गुप्ता,परेश सिंह, संजय लखमानी, ओमप्रकाश जायसवाल, शिवपूजन जायसवाल, भरत जोतवानी,अरविंद सिंह, राम सिंह, विनोद मथुरा आदि थे।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

3620


सबरंग