MENU

थाना बड़ागांव पुलिस ने घर में घुसकर जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए मारपीट, गाली-गलौज व जान से मारने की धमकी देने वाले 4 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार



 08/Jul/25

बड़ागांव पुलिस द्वारा जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करने, गाली-गलौज व मारपीट करने के संबंध में पंजीकृत मु00सं0 311/2025 धारा 191(2), 333, 115(2), 352, 351(2) बीएनएस व 3(1)(द), 3(1)(ध) व 3(2)(v-a) एससी/एसटी एक्ट से संबंधित अभियुक्तगण अफजल अंसारी पुत्र रहीमउद्दीन, उम्र करीब 42 वर्ष, जैद अंसारी पुत्र रहीमउद्दीन, उम्र करीब 24 वर्ष, आशिक अली पुत्र मो. कय्यूम, उम्र करीब 49 वर्ष, व जुबराईल पुत्र हुसैन, उम्र करीब 47 वर्ष निवासीगण ग्राम कुड़ी, थाना बड़ागांव वाराणसी को गिरफ्तार कर धारा 170 वीएनएसएस में चालान किया गया।

*घटना का विवरणः-* दिनांक 07.07.2025 को थाना बड़ागांव पर वादिनी द्वारा लिखित सूचना दी गई कि दिनांक 06.07.2025 समय करीब 20.00 बजे रात्रि में बच्चों के विवाद के शक में कुड़ी गांव के ही अफजल अंसारी पुत्र रहीमउद्दीन, जैद पुत्र रहीमउद्दीन, आशिक अली पुत्र मो0 कय्यूम, अजमल पुत्र अफजल, तौफीक अहमद पुत्र वहीदउल्ला, अल्तमस पुत्र जाने निसार, अफरूदू पुत्र कल्लू, आलमगीर पुत्र नसीर, उस्मान पुत्र आलमगीर, अतहर पुत्र गुलाब रसूल, अरसद पुत्र शरफराज, रियाजुद्दीन पुत्र अलाउद्दीन व कुछ अज्ञात लोग घर में घुसकर जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए आवेदिका व उसके लड़कों से मारपीट, गाली-गलौज करने तथा शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी देने लगे। प्राप्त तहरीर के आधार पर अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तगण में से 04 को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की गई।

 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

3591


सबरंग