सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2025 में जैपुरिया के बच्चों का उत्कृष्ट प्रदर्शन
टॉपर भव्या राय, कृषिका सिंह व अन्य को विशेष पुरस्कार
ईमानदारी और संकल्प है सफलता के बड़े मंत्र
सेठ एम. आर. जैपुरिया स्कूल्स बनारस के बाबतपुर कैम्पस में कक्षा 10 व 12 की बोर्ड परीक्षा में शीर्ष स्थान अर्जित करने वाले छात्र – छात्राओं हेतु सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि डीसीपी क्राइम सरवनन टी (आईपीएस), डिप्टी डायरेक्टर आयकर आर एश्वर्या (आईआरएस) द्वारा दीप प्रज्जवलन के माध्यम से किया गया।
अपने संदेश में विद्यालय के चेयरमैन दीपक कुमार बजाज ने कहा कि शिक्षा वह माध्यम है कि जिससे व्यक्ति की न केवल मान मर्यादा बढ़ती है बल्कि देश – परिवार के सपनों को भी पूरा करना संभव हो जाता है। संकल्प और कड़ी मेहनत से कोई भी बड़ा लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है।
इस अवसर पर कक्षा 12 में छात्रा विद्यालय की भव्या राय को 98.6 प्रतिशत अंक के साथ शीर्ष स्थान पर रहने एवं द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे राघव टेकरीवाल व आदित्य सिंह को भी प्रमाण पत्र व उपहार प्रदान किये गये।
कक्षा 10 में सर्वाधिक अंक अर्जित करने हेतु कृषिका सिंह, शौर्या गुप्ता व आर्यन राय को माला पहनाकर व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि सरवनन टी ने अपने सम्बोधन में कहा कि जीवन में किए गये अतिरिक्त प्रयास हमें नई ऊंचाइयों पर ले जाते हैं। किसी भी परीक्षा में प्राप्त किया गए अंक हमारी गंभीरता को दिखाते हैं और हमारे नैतिक मूल्य, व्यवहार व सकारात्मक दृष्टिकोण हमें बड़ी सफलता दिलाते हैं।
विशिष्ट अतिथि आर एश्वर्या ने कहा कि हर छात्र-छात्रा की सफलता में उसके माता-पिता और शिक्षकों की भूमिका सबसे अधिक महत्वपूर्ण होती है। आज की इस तौर में जहां चुनौतियां बढ़ी है वही संसाधन और प्रगति के अवसर भी बड़े हैं जिनका नई पीढ़ी को भरपूर लाभ उठाना चाहिए।
इसके साथ – साथ कक्षा 10 एवं 12 की बोर्ड परीक्षा में विभिन्न विषयों में शीर्ष स्थान प्राप्त करने वाले 25 छात्र – छात्राओं को पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। इनमें 100 में 100 नंबर प्राप्त करने वाले अगम बगारिया, अभिरुचि राय, तेजस्विनी सिंह, अफजल खान, सानिध्य दुबे, अनुष्कादीप, रिया चौरसिया,आदित्य प्रताप चौहान, रितिका उमर, जुनैराह जमाल, अजय अग्रहरि आदि छात्र – छात्रा प्रमुख रहे। इस अवसर पर 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले सभी छात्र – छात्राओं को छात्रवृत्ति प्रमाणपत्र जारी किया गया। जिनमें 95 प्रतिशत से अधिक अंक करने प्राप्त करने पर सम्पूर्ण नि:शुल्क शिक्षा सम्मिलित है।
कार्यक्रम के दौरान शीर्षस्थ बच्चों के साथ एक साक्षात्कार आयोजित किया गया, जिसमें उन्होंने अपने अनुभव व विचार साझा किये। पढ़ाई पर पूरा ध्यान, लगातार अभ्यास और आवश्यकतानुसार सबकी मदद लेने को अपनी सफलता का राज बताते हुए विजेताओ ने कहा कि यदि संकल्प लेकर ईमानदारी से कोशिश की जाये तो यह सबके लिए संभव हो सकता है। साथ ही बोर्ड की तैयारी करने वाले शिक्षकों एवं अभिभावकों को भी सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का सुंदर संचालन कुल्सुम आस्फा ने किया।
इस अवसर पर प्रबंध निदेशक मनोज कुमार बजाज, अधिशासी निदेशक श्याम सुंदर बजाज, निदेशक अनिल के. जाजोदिया, प्रधानाचार्या सुधा सिंह, शैक्षणिक प्रबंधक नरेन्द्र पाण्डेय उपस्थित रहे।