MENU

एक पेड़ माँ के नाम" अभियान के तहत वृक्षारोपण कर विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश



 07/Jul/25

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के आह्वान पर चलाए जा रहे "एक पेड़ माँ के नाम" अभियान के अंतर्गत आज शिवाजी नगर कॉलोनी, महमूरगंज स्थित उद्यान संख्या-01 में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर वाराणसी कैन्ट के विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने स्वयं पौधारोपण कर सभी नागरिकों को पर्यावरण संरक्षण हेतु प्रेरित किया।

कार्यक्रम के दौरान सिंदूर, कनेर, गुड़हल सहित कई प्रकार के पुष्पीय पौधों का रोपण किया गया। इस पहल का उद्देश्य न केवल पर्यावरण को संरक्षित करना है, बल्कि आने वाले समय में इस उद्यान को सुंदर पुष्पों से सजाकर उसकी प्राकृतिक शोभा को और अधिक निखारने की परिकल्पना भी की गई है।

पौधारोपण कार्यक्रम में सृजन सामाजिक विकास न्यास के अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह, आरपीएफ के कमांडेंट बालापुरकर, पूर्व पार्षद भरत जायसवाल, श्रीप्रकाश पांडेय, यशार्थ राय, वैभव मिश्रा, सीआरपीएफ के जवान एवं कॉलोनी के गणमान्य नागरिकों की गरिमामयी उपस्थिति रही।

कार्यक्रम के उपरांत विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने सीआरपीएफ जवानों को मिठाई खिलाकर "ऑपरेशन सिंदूर" की सफलता पर शुभकामनाएं दीं और भारतीय सेना के साहसिक कार्यों की सराहना की।

 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

9862


सबरंग