Severity: Warning
Message: fopen(/var/cpanel/php/sessions/ea-php80/ci_session520f0ace1f9458f2e5cfc72bbfafbd1b76b8cb6e): Failed to open stream: No space left on device
Filename: drivers/Session_files_driver.php
Line Number: 177
Backtrace:
File: /home/theyatra/public_html/clowntimes.co.in/index.php
Line: 315
Function: require_once
Severity: Warning
Message: session_start(): Failed to read session data: user (path: /var/cpanel/php/sessions/ea-php80)
Filename: Session/Session.php
Line Number: 137
Backtrace:
File: /home/theyatra/public_html/clowntimes.co.in/index.php
Line: 315
Function: require_once
सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं, और भूखे को अन्न दान सबसे बड़ा यज्ञ है" : अनिल कुमार जैन
वाराणसी। पावन काशी की धरती पर संकल्प संस्था द्वारा श्री संकटमोचन हनुमान जी कों भोग लगाने के उपरांत, चौक क्षेत्र में राहगीरों, श्रमिकों और ज़रूरतमंदों को खिचड़ी का प्रसाद वितरित किया गया। कार्यक्रम चौक स्थित कन्हैयालाल गुलालचंद सर्राफ के सामने सम्पन्न हुआ। सुबह से ही वितरण स्थल पर लोगों की भीड़ जुटने लगी थी। गर्मागरम खिचड़ी प्राप्त कर लोगों के चेहरों पर संतोष और कृतज्ञता झलकने लगी। बुज़ुर्गों की आँखों में सेवा के प्रति श्रद्धा वाला भाव स्पष्ट दिखाई दिया।
संस्था के संरक्षक अनिल कुमार जैन ने इस अवसर पर कहा कि “काशी मां अन्नपूर्णा की नगरी है। यहां भूखा रहना अपने आप में अनहोनी है। जब श्री संकटमोचन हनुमान जी को अर्पित अन्न (भोग) ज़रूरतमंदों तक पहुंचता है, तभी वह प्रसाद कहलाता है। यही सेवा का सार है ‘‘निस्वार्थ, निष्काम और पूर्ण समर्पण के साथ समाज के लिए कार्य करना।“ उन्होंने कहा कि संकल्प संस्था की ओर से प्रत्येक शनिवार एवं विशेष तिथियों व पर्वों पर इस प्रकार के सेवा कार्य किए जाते हैं, ताकि शहर कोई व्यक्ति भूखा न सोए। यह संस्था न केवल भोजन वितरण तक सीमित है, बल्कि समाज की विभिन्न ज़रूरतों में भी सक्रिय भागीदारी करती है।
कार्यक्रम के संयोजन में श्रीमती उषा किरण अग्रवाल (मुरादाबाद), उदित अग्रवाल (मुरादाबाद), प्रो० रामजी अग्रवाल, श्रीमती मंजू अग्रवाल तथा श्रीमती मृदुला अग्रवाल का विशेष सहयोग रहा।
उक्त मौके पर संस्था के संरक्षक अनिल कुमार जैन, गिरधर दास अग्रवाल (मद्रास क्लॉथ सेंटर), संजय अग्रवाल (गिरिराज), राजेंद्र अग्रवाल (माड़ी वाले), संतोष अग्रवाल (कर्णघंटा), अमित श्रीवास्तव, प्रमोद, रंजनी यादव, भईया लाल, मनीष अग्रवाल आदि सम्मिलित थे।