वाराणसी के टंडन नर्सिंग होम बड़ी पियरी में भारत विकास परिषद की ओर से गर्भवती महिलाओं के गर्भ में पल रहे बच्चों के लिए गोद भराई के रस्म का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की संयोजिका नीलम गुप्ता के नेतृत्व में आयोजित समारोह को सफल बनाने में प्रख्यात स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर शालिनी टंडन और अनुराग टंडन का विशेष योगदान रहा।
इस अवसर पर टंडन नर्सिंग होम में उपस्थित सैकड़ो गर्भवती महिलाओं को गायत्री महामंत्र के साथ गर्भवती महिलाओं के शिशुओं को स्वस्थ एवं संस्कारवान बनाने के लिए कई तरह के मंत्र उपचार किए गए। कार्यक्रम का कुशल संचालन डॉक्टर शालिनी टंडन व डॉ. अनुराग टंडन ने किया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में भारत विकास परिषद की महिला संयोजिका, अदिति अग्रवाल, नीरजा अग्रवाल, हिना मल्होत्रा, श्रद्धा ढोडी, मनीषा गुप्ता, नूतन अग्रवाल, नीलम गुप्ता के साथ भारत विकास परिषद, काशी शाखा महिलाएं उपस्थित रहीं।