MENU

सनबीम स्कूल वरुणा में सी.बी.एस.ई. के द्वारा प्रवेश परीक्षाओं एवं कैरियर विकल्पों पर "अभिविन्यास कार्यक्रम’’ का हुआ भव्य आयोजन



 07/Jul/25

कार्यशाला में शामिल देश के कोने-कोने से आये 300 से अधिक प्रधानाचार्य, उप-प्रधानाचार्य एवं कैरियर काउन्सलर हुए अभिभूत

सनबीम स्कूल वरुणा के प्रांगण में सी.बी.एस.ई. के द्वारा संचालित कार्यशाला- ‘कैरियर ओरियंटेशन एण्ड कैरियर पाथ वे’ का भव्य आयोजन हुआ। कार्यशाला का शुभारंभ द्वीप-प्रज्ज्वलन के साथ हुआ, जिसमें सी.बी.एस.ई. की उप-सचिव (मीडिया पी.आर. एवं काउन्सलिंग) श्रीमती नीति शंकर शर्मा, सनबीम शिक्षण समूह के अध्यक्ष डॉ० दीपक मधोक, उपाध्यक्ष श्रीमती भारती मधोक, निदेशिका श्रीमती अमृता बर्मन, मानद निदेशक श्री हर्ष मधोक एवं सनबीम स्कूल वरुणा की प्रधानाचार्या डॉ० अनुपमा मिश्रा इत्यादि गणमान्य महानुभावों की गरिमामयी उपस्थिति प्रमुख रही।

कार्यशाला के शुभारम्भ के अवसर पर सनबीम शिक्षण समूह के अध्यक्ष डॉ० दीपक मधोक, श्रीमती भारती मधोक एवं निदेशिका श्रीमती अमृता बर्मन ने सभी सम्मानित अतिथियों का स्वागत एवं अभिनंदन किया। सी.बी.एस.ई. की उप-सचिव (मीडिया पी.आर. एवं काउन्सलिंग) श्रीमती नीति शंकर शर्मा ने विस्तृत रूप से सभी प्रधानाचार्यों, उप-प्रधानाचार्यों एवं कैरियर काउन्सलरों को सम्बोधित किया। तत्पश्चात श्रीमती मीनू अरोरा (निदेशिका, प्राईवेट स्कूल्स मेधावी प्रोफेशनल सर्विसेज) ने विश्वविद्यालयीय परीक्षा एवं अन्यान्य कैरियर क्षेत्रों में होने वाले बदलाव एवं आवेदन पत्र के प्रारूप पर विस्तृत व्याख्यान दिया। इसके बाद श्रीमती ओजस्वी शर्मा (कैरियर काउन्सलर, मेधावी प्रोफेशनल सर्विसेज) ने इंजीनियरिंग, मेडिकल, एन.ए.टी.ए., ए.ए.टी., स्टेम रिसर्च, एन.ई.एस.टी., आई.एस.आई.ए.टी., एन.डी.ए., टी.ई.एस., सी.एल.ए.टी., एन.आई.एफ.टी. एवं स्पोर्ट्स एण्ड फिजिकल एजुकेशन इत्यादि प्रश्नों का विस्तृत रूप में समाधान किया। तत्पश्चात अन्य कैरियर काउन्सलरों के द्वारा संवाद के माध्यम से कार्यशाला में उपस्थित प्रधानाचार्यों, उप-प्रधानाचार्यों एवं काउन्सलरों को छात्रों के लिए उच्च शिक्षा छात्रवृत्तियों एवं उभरते कैरियर विकल्पों की जानकारी दी गयी एवं उन्हें छात्रों की रुचियों एवं क्षमताओं की पहचान करने एवं उपयुक्त कैरियर विकल्पों को तलाशने के लिए आवश्यक ज्ञान एवं कौशल प्रदान करने के लिए प्रेरित किया गया।

कार्यशाला-समापन के अवसर पर सनबीम स्कूल वरुणा की प्रधानाचार्या डॉ० अनुपमा मिश्रा ने कार्यशाला के भव्य आयोजन पर उपस्थित सभी गणमान्य अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद-ज्ञापन किया।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

9727


सबरंग