MENU

जनपद स्तरीय “निपुण महोत्सव 2025” के आयोजन में विधायक सौरभ श्रीवास्तव हुए सम्मिलित



 05/Jul/25

वाराणसी के कंपोजिट विद्यालय, महमूरगंज में जनपद स्तरीय निपुण महोत्सव 2025 का भव्य आयोजन संपन्न हुआ। यह कार्यक्रम बेसिक शिक्षा विभाग, वाराणसी एवं इनवॉल्व संस्था के संयुक्त प्रयासों से, बेसिक शिक्षा अधिकारी के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया।

कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि वाराणसी कैन्ट के विधायक सौरभ श्रीवास्तव उपस्थित रहे। उन्होंने विद्यालय प्रांगण में पौधारोपण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया, जिससे पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी प्रसारित हुआ।

कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की प्रधानाध्यापिका प्रीति त्रिवेदी द्वारा किया गया। इस अवसर पर इनवॉल्व संस्था की ओर से राहुल सिंह, आदर्श पाण्डेय एवं खंडेराव पांचाल की उपस्थिति रही।

महोत्सव के दौरान गत वर्ष के निपुण बच्चों एवं उनके अभिभावकों को विधायक एवं विद्यालय परिवार द्वारा सम्मानित किया गया। साथ ही, बच्चों द्वारा प्रस्तुत विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने उपस्थित जनसमूह को मंत्रमुग्ध कर दिया।

समर कैंप के दौरान बच्चों द्वारा किए गए रचनात्मक कार्यों की प्रदर्शनी भी लगाई गई, जिसकी सभी ने अत्यंत सराहना की।

 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

1889


सबरंग