वाराणसी कैन्ट के विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने शनिवार को रथयात्रा-महमूरगंज मार्ग स्थित आनंदबाग कॉलोनी, तुलसीपुर में जनचौपाल का आयोजन किया। कार्यक्रम में क्षेत्रवासियों ने अपनी विभिन्न समस्याओं को सामने रखते हुए त्वरित समाधान की मांग की, जिस पर विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने संबंधित अधिकारियों को स्थायी समाधान हेतु निर्देशित किया।
जनचौपाल के दौरान स्थानीय नागरिक सौरभ सिंह ने कॉलोनी में कचरा प्रबंधन की अव्यवस्था की ओर ध्यान आकर्षित किया। उन्होंने बताया कि कॉलोनी के चार से पांच स्थानों पर कचरा फेंकने के अघोषित स्थल बन गए हैं, जिसका प्रमुख कारण कचरा उठान व्यवस्था का नियमित न होना है। शंकरलाल अग्रवाल ने कॉलोनी की सड़कों पर ठेले-खुमचे वालों द्वारा अतिक्रमण और अनियंत्रित कमर्शियल गतिविधियों पर चिंता जताई, जिससे क्षेत्र की शांति और सुरक्षा प्रभावित हो रही है। अमित अग्रवाल ने चौरसिया लॉन के द्वार को कॉलोनी की ओर जबरन खोलने से हो रही असुविधा को उठाया। उन्होंने बताया कि डीजे और बारातों की आवाजाही से कॉलोनी के वरिष्ठ नागरिकों और मरीजों को अत्यधिक कष्ट हो रहा है। अतुल अग्रवाल ने रात के अंधेरे में स्ट्रीट लाइट की कमी के कारण शराबियों के अड्डे बनने की शिकायत की, जिससे स्थानीय लोगों को भय और असुरक्षा का माहौल झेलना पड़ता है। अभिजीत केशरी ने कॉलोनी में स्पीड ब्रेकर की अनुपस्थिति के कारण वाहनों की तेज रफ्तार से हो रही दुर्घटना की आशंका जताई और तत्काल कार्यवाही की मांग की।
विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने तत्काल संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। आश्वस्त किया कि आनंदबाग कॉलोनी की समस्याओं का जल्द समाधान कराया जाएगा।
जनचौपाल में तुलसीपुर पार्षद प्रतिनिधि पुन्नूलाल बिंद, पूर्व पार्षद भरत जायसवाल, बिरदोपुर पार्षद प्रतिनिधि शिवनारायण वर्मा, राजकुमार खरवार, प्रदीप अग्रवाल, शशांक अग्रवाल, रघुदेव अग्रवाल, शिवचरण अग्रवाल, राजेश केशरी, आशीष केशरी, संदीप केशरी, अभिजीत केशरी, अजित, सुधांशु, विजय वर्मा, अनूप मौर्या, विजय गुप्ता, संजय कुशवाहा, वैभव मिश्रा समेत बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।