MENU

किसी भी बहन-बेटी की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं : डॉ संजय निषाद



 04/Jul/25

सरकार संवेदनशील भी है और सख्त भी, पीड़ित को न्याय और मदद दिलाना सर्वोच्च प्राथमिकता

वाराणसी। जनपद के मेहंदीगंज गांव निवासी अल्का बिंद की नृशंस हत्या अत्यंत दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण है। एक होनहार छात्रा के साथ इस प्रकार की घटना समाज की पीड़ा को बढ़ाती है, जिसकी जितनी निंदा की जाए, कम है। प्रदेश के मत्स्य मंत्री डॉ संजय कुमार निषाद ने कहा कि गुरुवार को मुझे घटना की जानकारी प्राप्त हुई, जिसके तुरंत बाद मैंने जॉइंट सीपी (लॉ एंड ऑर्डर) से वार्ता कर कठोर कार्रवाई के निर्देश दिए। पुलिस द्वारा 28 घंटे के भीतर आरोपी की गिरफ्तारी निश्चय ही एक सराहनीय कदम है, लेकिन मैं स्पष्ट करना चाहता हूं कि कार्रवाई सिर्फ गिरफ्तारी तक सीमित न रहे। जिस ढाबा संचालक, प्रबंधक और कर्मचारियों ने बिना वैध पहचान पत्र और सत्यापन के कमरा उपलब्ध कराया, उन पर भी कड़ी कानूनी कार्यवाही होनी चाहिए, ताकि पूरे प्रदेश में एक सख्त मिसाल कायम हो और भविष्य में किसी भी होटल या ढाबे में बिना आईडी प्रूफ कोई ठहरने की अनुमति न दी जाए। ऐसा कठोर नियमन लागू करना अनिवार्य है, जिससे आगे किसी भी बहन-बेटी के साथ ऐसी घटनाएं न हों।

मंत्री डॉ संजय कुमार निषाद ने संबंधित डीसीपी, एसडीएम, तथा मत्स्य विभाग के उप निदेशक को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि पीड़ित परिजनों को शासकीय सहायता शीघ्रता से उपलब्ध कराई जाए। अधिकारियों से अलग से वार्ता कर घटना की गंभीरता, अब तक की कार्रवाई, तथा आगे की प्रक्रिया की जानकारी ली और यह सुनिश्चित करने को कहा कि किसी स्तर पर कोई लापरवाही न बरती जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि आगामी कार्रवाई पूरी पारदर्शिता और संवेदनशीलता के साथ की जाए, ताकि पीड़ित परिवार को न्याय और मदद दोनों समयबद्ध रूप से प्राप्त हों।

उन्होंने निषाद समाज समेत पूरे समाज से अपील करते हुए कहा कि इस दुखद घटना के बावजूद धैर्य और शांति बनाए रखें तथा भाईचारे को मजबूत करें। अपराध का कोई धर्म या जाति नहीं होता, अपराधी केवल अपराधी होता है और उसे कानून के मुताबिक कठोरतम दंड दिलाया जाएगा। अल्का बिंद हत्याकांड के बाद ग्राम की महिलाओं तथा पीड़ित परिजनों द्वारा ढाबा संचालक पर बुलडोजर कार्रवाई की मांग भी सामने आई है। इस पर उन्होंने प्रशासन को ढाबे की सर्वे/मापी कराकर नियमानुसार कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। सरकार कानून के दायरे में रहते हुए जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है, और किसी भी अवैध निर्माण या अपराधियों को शरण देने वाले प्रतिष्ठान को बख्शा नहीं जाएगा।

इस दौरान नेता सदन विधायक रमेश सिंह, जिला अध्यक्ष वाराणसी रामरती बिंद, युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप बिंद, पूजा बिंद, पंचम बिंद, चंद्रशेखर बिंद, यशलाल बिंद, लल्लन बिंद, उदयभान बिंद, तारा निषाद, दिलीप बिंद, सुनीता बिंद, शिवकुमारी बिंद, अरविंद बिंद सहित अनेक कार्यकर्ता भी मौजूद रहे, जिन्होंने पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया और हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया।

 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

6311


सबरंग