MENU

वीडिए जोन-5 की प्रवर्तन टीम ने मच्छरहट्टा रामनगर में अवैध निर्माण किया सील



 02/Jul/25

वीडिए उपाध्यक्ष के निर्देश पर जोन-05 में अवैध निर्माण के विरुद्ध सील की कार्यवाही सम्पादित की गयी।वार्ड-रामनगर, मौजा-मच्छरहट्टा के अन्तर्गत छन्नू लाल यादव पुत्र स्वर्गीय नक्कू यादव द्वारा बिना मानचित्र स्वीकृत कराए अनिधिकृत रूप से निर्माण कर दुकान का संचालन किये जाने पर उ०प्र० नगर नियोजन एवं विकास अधिनियम 1973 की सुसंगत धारा के अन्तर्गत आज दिनांक 02/07/2025 को स्थल को सील किया गया मौके पर जोनल अधिकारी सिंह गौरव जयप्रकाश एवं अवर अभियंता अशोक कुमार तथा प्रवर्तन दल सहित समस्त सुपरवाइजर व पुलिस बल उपस्थित रहे।

वीडिए उपाध्यक्ष ने आम जन मानस से अपील की गयी है कि वाराणसी विकास प्राधिकरण से मानचित्र स्वीकृत कराये बिना किसी भी प्रकार का निर्माण कार्य न करें अन्यथा की स्थिति में प्राधिकरण द्वारा सख्त कार्यवाही की जायेगी।

 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

7986


सबरंग