MENU

समस्त राजकीय कृषि बीज भण्डारों से विभिन्न योजनान्तर्गत सामान्य बिक्री एवं फसल प्रदर्शन हेतु उर्द, मूंग, अरहर, तिल, हाइब्रिड मक्का, हाइब्रिड बाजरा एवं हाइब्रिड ज्वार का बीज वितरण हो रहा है : सीडीओ



 02/Jul/25

जिस पर 50 प्रतिशत से लेकर शत-प्रतिशत तक अनुदान अनुमन्य है

श्री अन्न (मोटे अनाज), दलहनी एवं तिलहनी फसलों को बढ़ावा दिये जाने हेतु समस्त राजकीय कृषि बीज भण्डारों पर निःशुल्क वितरण हेतु उपलब्ध करा दिया गया है

बीज पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर वितरित किया जा रहा है

वाराणसी। मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल ने कृषक भाइयों को बताया है कि वर्तमान समय में जनपद के समस्त राजकीय कृषि बीज भण्डारों से विभिन्न योजनान्तर्गत सामान्य बिक्री एवं फसल प्रदर्शन हेतु उर्द, मूंग, अरहर, तिल, हाइब्रिड मक्का, हाइब्रिड बाजरा एवम् हाइब्रिड ज्वार का बीज वितरण किया जा रहा है, जिस पर 50 प्रतिशत से लेकर शत-प्रतिशत तक अनुदान अनुमन्य है।

इसी के साथ श्री अन्न (मोटे अनाज), दलहनी एवं तिलहनी फसलों को बढ़ावा दिये जाने हेतु ज्वार-160 पैकेट, बाजरा-546 पैकेट, मडुआ-488 पैकेट, उर्द-446 पैकेट, मूंग-125 पैकेट, अरहर-1108 पैकेट एवं तिल-225 पैकेट प्राप्त हुआ है, जिसे जनपद के समस्त राजकीय कृषि बीज भण्डारों पर निःशुल्क वितरण हेतु उपलब्ध करा दिया गया है। मिनीकिट प्राप्त करने वाले लाभार्थी कृषक का किसान पंजीकरण योजना में पंजीकृत होना अनिवार्य है तथा इसका वितरण पी00एस0 मशीन से बायोमैट्रिक प्रक्रिया के माध्यम से किया जायेगा। साथ ही जनपद के अधिक से अधिक कृषकों को लाभान्वित किये जाने के उद्देश्य से तथा योजनान्तर्गत दिये गये निर्देश के क्रम में यह भी अवगत कराना है कि एक फसल सत्र में प्रति कृषक अधिकतम एक मिनीकिट ही देय होगा। उक्त के अतिरिक्त 667 पैकेट कोदो, 800 पैकेट सांवा बीज मिनीकिट शीघ्र ही जनपद में प्राप्त हो जायेगा। जिसकी आपूर्ति राजकीय कृषि बीज भण्डारों पर कर दी जायेगी।

उन्होंने कहा कि जिन किसान भाइयों को ज्वार, बाजरा, मडुआ, उर्द, मूंग, अरहर एवं तिल की बुवाई करनी है, उनसे अपील है कि अपने विकास खण्ड के राजकीय कृषि बीज भण्डार पर आधार कार्ड के साथ स्वयं उपस्थित होकर उच्च गुणवत्ता का बीज मिनीकिट प्राप्त कर इसका लाभ लें। उक्त बीज पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर वितरित किया जा रहा है।

 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

9744


सबरंग