MENU

नगर आयुक्त अक्षत वर्मा के निर्देश पर नगर निगम जोर शोर से चला रहा स्वच्छता का महा अभियान



 01/Jul/25

नगर आयुक्त अक्षत वर्मा के निर्देश पर नगर निगम का शहर में लगातार स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। नगर निगम द्वारा आज आई..सी. एक्सपर्ट सरिता तिवारी के नेतृत्व में सिकरौल भोजूबीर सब्जी मंडी, संजय नगर कालोनी नाटी इमली, राणानगर कालोनी तथा सिकरौल स्थित कालेज आफ टीचर एजुकेशन क्षेत्रों में स्वच्छता का जन जागरूकता अभियान चलाया गया। वहीं दूसरी तरफ डाक्यूमेन्अ मैनेजर प्रीति सिंह के नेतृत्व में गणेशधाम कालोनी नेवांदा, बलुआबीर, रामपुर रामनगर, शिवाला तथा नरिया क्षेत्र में स्वच्छता का जन जागरूकता अभियान चलाया गया। स्वच्छता के जन जागरूकता अभियान में इन क्षेत्रों के अभियान में सिंगल यूज प्लास्टिक (प्रतिबन्धित प्लास्टिक) का प्रयोग न करने के लिये क्षेत्रीय दुकानदारों, रेहड़ी पटरी के व्यवसाइयों को बताया गया कि समझाया गया कि शहर की स्वच्छता और पर्यावरण की सुरक्षा में योगदान के लिए वे अपने व्यवसाय में प्रतिबंधित पालीथीन का प्रयोग ना करें उसके विकल्प के रूप में कपड़े के थैलों अथवा स्वतः अपघटित होने वाले प्लास्टिक जैसे दिखने वाले बाजार में उपलब्ध अन्य थैलों का उपयोग करें। दुकानों पर मौजूद ग्राहकों को भी अपने साथ खरीदारी के दौरान कपड़े का थैला लाने के लिए समझाया गया। खानपान के दुकानदारों को बताया कि आप पुनः प्रयोग किए जा सकने वाले बर्तनों का उपयोग करें अथवा काग़ज़ व अन्य इको फ्रेंडली पदार्थ से बने कटलरी का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया गया साथ ही साथ अपने दुकान के आसपास साफ.सफाई बनाये रखने के लिये भी अपील की गयी। जगरूकता अभियान का असर दिखने लगा है, अभियान के दौरान यह देखा गया कि ज्यादातर रेहड़ी वाले कपड़े के थैलों अथवा अन्य विकल्पों का प्रयोग कर रहे हैं। अभियान में नगर निगम की टीम द्वारा क्षेत्रों के लगभग 400 घरों में जाकर घर घर जाकर निवासियों को बताया गया कि अपने घर मे 2 डस्टबीन का इस्तेमाल करें इससे कचरे का निस्तारण सुगम तरीके से किया जा सकता है अगर घर में स्थान उपलब्ध हो तो गीले कचरे से कम्पोस्ट बनायी जा सकती है साथ ही उनको ये भी बताया गया आप अपने घर का कचरा नगर निगम द्वारा चलाए जा रहे कचरा गाड़ी में ही डाले।सड़क एवं खाली प्लॉट में कचरा ना डाले इससे वर्षा के दौरान नाले .नालियां जाम हो सकते है और आपके क्षेत्र में जल जमाव हो सकता है। टीम के द्वारा सिकरौल स्थित कालेज आफ टीचर एजुकेशन के पास सार्वजनिक स्थानों पर पेशाब न करने हेतु आज पुनः जन जागरूकता किया गया तथा सार्वजनिक स्थानों पर पेशाब करने वालों, सड़क पर पान, गुटका खाकर थूकने वालों को रोको टोको अभियान के तहत समझाया गया।

 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

4867


सबरंग