मैदागिन क्षेत्र में नगर निगम द्वारा आवंटित 40 गुमटी दुकानदारों को टाउनहाल शापिंग काम्पलैक्स में शिफ्ट किया जायेगा, इस आशय का निर्देश नगर आयुक्त अक्षत वर्मा के द्वारा दिया गया है। मैदागिन क्षेत्र में अत्यधिक भीड़ होने तथा आवागमन में व्यवधान उत्पन्न होने के कारण स्थायी समाधान हेतु टाउनहाल शापिंग काम्पलैक्स का निर्माण कराया गया था, जिसमें कुल 58 दुकाने निर्मित हैं, जिसमें वर्तमान समय 46 दुकाने रिक्त हैं। नगर निगम प्रशासन के द्वारा मैदागिन क्षेत्र में पूर्व में 40 दुकानदारों को गुमटिया आवंटित की गयी थी, वर्तमान समय इस क्षेत्र में अत्यधिक भीड़ भाड़ होने के कारण इन सभी दुकानदारों को टाउनहाल शापिंग काम्पलैक्स में शिफ्ट किया जाना है, इस हेतु सभी गुमटी दुकानदारों से आवेदन प्राप्त कर लिया गया है। नगर निगम प्रशासन के द्वारा दुकानों के आवंटन हेतु दिनांक-4 जुलाई को लाटरी करायी जायेगी तथा दिनांक-5 जुलाई को सभी दुकानदारों को लाटरी के माध्यम से आवंटित दुकानों एवं निर्धारित किराये पर उस दुकान में शिफ्ट करा दिया जायेगा।