रो. अरुण तिवारी को प्लैटिनम अध्यक्ष, व रो.अश्विनी श्रीवास्तव को प्लैटिनम सेक्रेटरी का सम्मान सेवा में श्रेष्ठता की मिसाल बनी रोटरी काशी—सिद्धोत्सव में सम्मान की वर्षा हुई और इस प्रकार रोटरी काशी ने एक बार फिर सिद्ध कर दिया कि जब सेवा भावना, नेतृत्व कौशल और सामूहिक प्रयास एक साथ चलते हैं, तो सफलता कदम चूमती है। दिनांक 29 जून, दिन रविवार को को प्रयागराज के प्रतिष्ठित आई एम ए के सभागार में रोटरी इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3120 द्वारा आयोजित “सिद्धोत्सव पुरस्कार समारोह” में क्लब ने 39 पुरस्कारों की ऐतिहासिक झड़ी लगाकर न केवल वाराणसी जनपद में दूसरा बल्कि पूरे मंडल 3120 में तीसरा स्थान प्राप्त कर एक स्वर्णिम अध्याय रच दिया। इस कार्यक्रम में पूरे मंडल से 90 क्लबों के लगभग 650 सदस्यों ने सहभागिता किया।
इस गौरवपूर्ण अवसर पर मंडलाध्यक्ष रो. परितोष बजाज द्वारा पूरे सत्र में की गई मानव सेवा के लिए क्लब को विभिन्न श्रेणियों में कुल 39 पुरस्कार प्रदान किए गए—जोकि क्लब की सक्रियता, नवाचार एवं सामाजिक सहभागिता का प्रमाण हैं। पुरस्कारों के इस क्रम में रोटरी काशी को प्लेटटिनम क्लब, प्लैटिनम प्रेसिडेंट, प्लैटिनम सेक्रेटरी, स्पेशल डीजीआरएच अवार्ड, स्पेशल क्लब मेंबरशिप एक्सटेंशन, स्पेशल क्लब आउटस्टैंडिंग OCV अवार्ड, 100% RI कंट्रीब्यूटरी क्लब अवार्ड स्पेशल अवार्ड, स्पेशल ब्लड डोनेशन अवार्ड, 100% रिटेंशन अवार्ड, वुमन एंपावरमेंट इनीशिएटिव अवार्ड, स्पेशल वाटर साईटेशन एंड हाइजीनिक प्रोजेक्ट अवार्ड, आदि कुल 39 पुरस्कार प्राप्त हुए हैं । यह सफलता क्लब के सदस्यों की टीम भावना, नेतृत्व कौशल और समाज के प्रति निष्कलंक सेवा का प्रतिफल है।
रोटरी काशी की यह उपलब्धि समर्पित नेतृत्व, निरंतर प्रयास और सामाजिक उत्तरदायित्व के प्रति अटूट प्रतिबद्धता का प्रतिफल है। यह जिला 3120 के सभी क्लबों के लिए एक प्रेरणा बन गई है। इस प्रकार रोटरी काशी की यह उपलब्धि विभिन्न श्रेणियों में क्लब की प्रतिबद्ध सेवाओं, नवाचारी कार्यक्रमों, और सामाजिक जागरूकता अभियानों का प्रतिफल है। क्लब के अध्यक्ष रो. अरुण तिवारी व सचिव रो. अश्वनी सहित सभी सदस्यों ने टीम भावना और सेवा के मूल मंत्र के साथ इस सफर को एक प्रेरणास्पद मिशन बना दिया।
रोटरी काशी की इस उपलब्धि ने संपूर्ण जिला 3120 में एक प्रेरणादायक मानक स्थापित किया है, और यह आने वाले वर्षों के लिए सेवाभाव की नई ऊँचाइयों का संकेत देता है। इस अवसर पर पूर्व मंडलाध्यक्ष रो . संजय कुमार अग्रवाल, डॉ संजय गर्ग, रो.अजय खरे, रो. शैलेंद्र मिश्रा, रो. प्रोफेसर बृजेश कुमार जायसवाल, रो. आयुष्मान सुरेका, रो. श्याम जी रस्तोगी, रो. सुधीर जरीवाला, रो. सुदर्शन कुमार, डॉ. राजीव दुबे, डॉ. आनंदपाल राय, रो. अमरेश पांडेय, रो. अनूप सिंह, रो. पूनम अग्रवाल, रो.विजया तिवारी, अनुपमा जायसवाल,अंकिता श्रीवास्तव सीमा पांडेय, रो.श्वेता खरे, रो.रागिनी मिश्रा आदि सदस्यों की सक्रिय भागीदारी रही।